बांग्लादेश में फिर तख्तापलट के आसार; यूनुस को आए 6 महीने हुए, फिर क्यों शुरू हुई उल्टी गिनती?

Bangladesh Muhammad Yunus: बांग्लादेश में अगस्त 2024 में ही तख्तापलट हुआ था, शेख हसीना की सत्ता से रवानगी हुई थी. अब मुहम्मद यूनुस की सरकार खतरे में आ गई है. सेना और छात्र सरकार के खिलाफ रुख अपना चुके हैं. जल्द ही बांग्लादेश में शासन बदल सकता है. 

Written by - Ronak Bhaira | Last Updated : Feb 26, 2025, 01:30 PM IST
  • अगस्त 2024 में तख्तापलट हुआ
  • 6 महीने बाद फिर स्थिति वैसी ही बनी
बांग्लादेश में फिर तख्तापलट के आसार; यूनुस को आए 6 महीने हुए, फिर क्यों शुरू हुई उल्टी गिनती?

नई दिल्ली: Bangladesh Muhammad Yunus: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के गिनती के दिन बचे हैं. देश के प्रमुख मुहम्मद यूनुस की कुर्सी खतरे में है. शेख हसीना का तख्तापलट करने वाले अब यूनुस को भी कुर्सी से हटाने की योजना बना रहे हैं. राजनीतिक अंतर्कलह बढ़ने के अलावा, बांग्लादेशी सेना भी यूनुस के सिर से हाथ उठा चुकी है. कयास तो ये भी हैं कि इस बार का तख्तापलट सेना कर सकती है.

सेना प्रमुख ने यूनुस सरकार को दी चेतावनी
बांग्लादेश की सेना के प्रमुख वकार उज-जमान ने ऐसा बयान दे दिया है, जो दुनिया भर में सुर्खियां बन गया है. सेना प्रमुख वकार ने कहा- 'मैं देश को सुरक्षित हाथों में देखना चाहता हूं. बीते 7-8 महीनों में मैंने काफी-कुछ झेला है. मैं पहले ही चेतावनी आपको दे रहा हूं, कल को यह मत कहना कि मैंने बताया नहीं. आप अपने मतभेदों से ऊपर नहीं उठ सकते और एक-दूसरे पर यूं ही कीचड़ उछालते रहे तो देश की स्वतंत्रता और अखंडता खतरे में पड़ जाएगी.' उन्होंने आगे कहा- 'मुझे ये लगा कि मेरा काम पूरा हो गया. मगर इसे ठीक करने में मुझे ज्यादा टाइम लगेगा, फिर मैं छुट्टी ले लूंगा.' आर्मी चीफ चाहते हैं कि दिसंबर तक बांग्लादेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हों.

नाहिद करेंगे यूनुस की नाक में दम
इतना ही नहीं, यूनुस सरकार की नाक में वह शख्स भी दम करने वाला है, जिसने शेख हसीना की रवानगी निश्चित की थी. छात्र आंदोलन का चेहरा रहे नाहिद इस्लाम आज ही ने नया दल बनाने का ऐलान करने वाले हैं. नाहिद मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार में सूचना सलाहकार के पद पर थे, लेकिन उन्होंने मंगलवार को इस पद से इस्तीफा दे दिया.

चुनाव में तय होगा देश का मुस्तकबिल
बांग्लादेश में आम चुनाव कराने की मांग तेजी से तूल पकड़ रही है. अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि देश में जल्द आम चुनाव कराए जाएंगे. 2025 के अंत में या 2026 के शुरुआती महीनों में चुनाव हो सकते हैं. इस चुनाव में नाहिद इस्लाम भी अपनी पार्टी के प्रत्याशी उतारेंगे. यह चुनाव बांग्लादेश के मुस्तकबिल को तय करने वाला है.

ये भी पढ़ें- चीन के लिए झटका, तो भारत के लिए... ट्रंप-पुतिन की दोस्ती क्या गुल खिलाएगी?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़