Nobel Prize: मैथ्स में क्यों नहीं दिया जाता है नोबेल प्राइज, लव और धोखे से है कनेक्शन

  • Zee Media Bureau
  • Oct 5, 2022, 10:15 PM IST

मेडिसीन और रसायन के क्षेत्र में विजेताओं के नाम का ऐलान हो चुका है. मैथ्स में कभी नोबेल पुरस्कार क्यों नहीं दिया जाता है.नोबेल गणितज्ञों को नापसंद करते थे. मैथेमेटेशियन का उनकी प्रेमिका के साथ अफेयर था. अल्फ्रेड नोबेल ने कभी शादी नहीं की.नोबेल को लगता था कि मैथेमेटिक्स बहुत ज्यादा थ्योरिटिकल है.नोबेल का अपना काम फीजिक्स और केमेस्ट्री के क्षेत्र में था.