देखिए होश उड़ा देने वाला ये नजारा, देखें धूल का बवंडर

  • Zee Media Bureau
  • Sep 22, 2022, 06:10 PM IST

वीडियो में आप देख सकते हैं कि समंदर के ऊपर बादल कैसे घिर कर आए हुए हैं. उन्हीं बादलों के बीच से नीचे समंदर के पानी तक बवंडर उठे हुए हैं. यह वीडियो स्पेन के किसी आइलैंड का बताया जा रहा है, जिसे किसी बोट पर सवार व्यक्ति ने बनाया है. आपने रेत का बवंडर या धूल का बवंडर तो देखा होगा.