Tripura Election Results 2023: Tripura में Congress-Left की निकली हवा, Rahul Gandhi की भारत जोड़ों यात्रा का भी नहीं मिला फायदा

  • Zee Media Bureau
  • Mar 2, 2023, 01:15 PM IST

त्रिपुरा में सुबह 10 बजे तक आए रुझानों में BJP दूसरी बार बढ़त बनाते हुए बहुमत के करीब पहुंचती दिखाई दी है. तो दसूरी ओर Congress-Left की हवा निकल रही है. बता दें कि Rahul Gandhi ने भले ही भारत जोड़ों यात्रा की हो लेकिन त्रिपुरा को नजरअंदाज करते हुए यहां एक भी रैली नहीं की थी. जिसका असर शायद चुनावी नतीजों में देखने को मिल रहा है.