वक्त बचाने के चक्कर में एस्केलेटर पर किया वो काम, नीचे खड़ी महिला पहुंच गई अस्पताल!

  • Zee Media Bureau
  • Sep 3, 2022, 11:10 PM IST

जल्दबाजी का सबब खतरनाक भी साबित हो सकता है, इस बात की तस्दीक कर रहा है ये वायरल वीडियो, जिसमें जल्दी नीचे पहुंचने के चक्कर में बैग को एस्केलेटर पर रख दिया जाता है, लेकिन बैग संतुलन खोकर तेज रफ्तार में सीधे एस्केलेटर पर मौजूद महिला के पैरों पर आकर लगता है. इधर, जैसे ही बैग महिला के पैरों से टकराया, वो घिसटती हुई एस्केलेटर से नीचे गिरी. नीचे गिरने के बाद उसको काफी चोट लगी और आखिर में उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाते हुए भी देखा जा सकता है.