बीच पर बिना रस्सी या दस्ताने के पकड़ ली शार्क, और फिर हो गया.....

  • Zee Media Bureau
  • Aug 17, 2022, 12:40 PM IST

वायरल वीडियो में एक शख्स अपने हाथों से शार्क को पकड़ रहा है. वो भी बिना किसी रस्सी के या बिना दस्ताना पहने. इस वायरल वीडियो को न्यूयॉर्क के स्मिथ पॉइंट बीच पर शूट किया गया था. वीडियो में युवक क्लिप के जरिये फंसी शार्क को उसकी पूंछ को पकड़ा हुआ है. हालांकि इस बीच वो शार्क, युवक की तरफ से पकड़े जाने से पहले भागने के लिए कई बार संघर्ष करती भी दिख रही है.