लाल रंग के पानी वाली इस नदी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वजह चौंका देगी!

  • Zee Media Bureau
  • Nov 1, 2022, 11:45 PM IST

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लाल रंग के पानी वाली नदी दिखाई दे रही है. लाल रंग की नदी शायद ही पहले आपने कभी देखी होगी. इस वीडियो में एक नदी तेज रफ्तार में बहती नजर आ रही है, जो पेरू में है. यूं तो घाटी से बहती इस नदी वीडियो वैसे तो पुराना है, लेकिन एक बार फिर से वायरल हो रहा है. कुस्को की इस नदी में ईंट के लाल रंग जैसा पानी बहता नजर आता है, जो दिखने में कमाल का लग रहा है. बताते हैं कि विभिन्न परतों में मौजूद खनिज तत्वों की वजह से नदी का पानी लाल हो गया है. खासतौर पर ये आयरन ऑक्साइड की मौजूदगी की वजह से होता है.