अतिआत्मविश्वासी होना भी पड़ जाता भारी, इस वीडियो में जानिए पूरा मामला

  • Zee Media Bureau
  • Jun 25, 2022, 07:00 PM IST

कारगो लॉट में ट्रक से लगे एक वैगन में एक शख्स 'फोर्क लिफ्ट' की मदद से भारी भरकम बोरियों का बैच रख रहा था. वैगन के पिछले हिस्से में लोहे का बैरिकेड लगे होने से शख्स को अपना फोर्क लिफ्ट हवा में ज्यादा ऊपर उठाना पड़ा. वजन ज्यादा होने के चलते फोर्क लिफ्ट पर रखा सामान आगे की तरफ भरभराकर गिर जाता है.