Subrata Roy Passed Away: स्कूटर पर बिस्कुट नमकीन बेचने की शुरुआत, देखते देखते खड़ा कर दिया अरबों का साम्राज्य

  • Neha Singh
  • Nov 15, 2023, 10:14 AM IST

Subrata Roy Death: अगर आपके के अंदर कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको रोक नहीं सकती ये बात सुब्रत रॉय पर सटीक बैठती है...10 जून 1948 को बिहार के अररिया में जन्में सुब्रत रॉय की शुरुआती शिक्षा कोलकाता से हुई थी फिर उन्होंने गोरखपुर के सरकारी कॉलेज से इंजीनियरिंग की सुब्रत का पढ़ाई में मन नहीं लगा लिहाजा 1978 में उन्होंने अपने एक दोस्त के साथ कारोबार में कदम रखा और स्कूटर पर बिस्कुट और नमकीन बेचने का काम सुरु कर दिया. लेकिन कौन जानता था कि साधारण सा ये लड़का एक दिन अमिट छाप छोड़ेगा...