मुंह पर ही पानी थूक देता है सी लॉयन, सी लॉयन ने सिखाया सबक
- Zee Media Bureau
- Aug 8, 2022, 04:15 PM IST
वीडियो में एक शख्स किसी ऐसी जगह पर मौजूद है, जहां या तो पूर या फिर नदी बह रही है. ये शख्स प्लेटफॉर्म से ज़रा नीचे झुककर पानी को छूने की कोशिश करने लगता है. पहले तो कुछ नहीं होता लेकिन जैसे ही शख्स थोड़ा कम्फर्टेबल होता है, उसे सामने से सी लॉयन दिख जाता है, जो सीधा उसके मुंह पर ही पानी थूक देता है.