सबा आजाद ने शेयर की मिरर सेल्फी तो ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान का ये आया रिएक्शन
- Zee Media Bureau
- May 31, 2022, 03:27 PM IST
सबा ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म के सेट से अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. शॉर्ट वीडियो में सबा ने खुद को निहारते हुए मिरर सेल्फी ली है. इस वीडियो पर सुज़ैन ने पहला कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, "वाह साबू." जवाब में सबा ने सुजैन का निक नेम लेकर कहा, "थैंक्स माय सूजलू."