S-400:एयर डिफेंस मिसाइल की तीसरी खेप भारत भेजेगा रूस , जानिए इस मिसाइल की खासियत
- Zee Media Bureau
- Dec 25, 2022, 02:40 PM IST
रूस अगले साल जनवरी-फरवरी से भारत को S-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली के तीसरे स्क्वाड्रन की खेप भेजना शुरू कर देगा. रक्षा सूत्रों ने इसके बारे में जानकारी दी है. S-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की तीसरी खेप की आपूर्ति तय समय सीमा में करने की योजना है. आपको बता दें की S-400 एक प्रकार का एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम है, जो दुश्मन के एयरक्राफ्ट को आसमान में ही गिरा सकता है.