One Nation One Election पर क्या कह रहे हैं Tejashwi Yadav?
- Zee Media Bureau
- Dec 17, 2024, 07:33 PM IST
'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...ये लोग RSS के एजेंडा को लागू करना चाहते हैं इसलिए हम लोग कहते हैं कि ये लोग संविधान विरोधी हैं। अभी ये कह रहे हैं कि 'एक राष्ट्र एक चुनाव', आगे कहेंगे 'एक राष्ट्र एक पार्टी, फिर कहेंगे कि 'एक राष्ट्र एक नेता' क्या मतलब हुआ...बाद में पता चलेगा कि विधानसभा चुनाव की जरूरत ही नहीं है...ये बीजेपी के लोग वास्तविक मुद्दा पर बात नहीं करते हैं। कहते हैं कि इससे खर्चा बचेगा। तो पीएम मोदी कितना विज्ञापन में खर्चा करते हैं? वह चुनाव से ज्यादा विज्ञापन पर खर्चा करते हैं....वह 11 साल में विज्ञापन पर कितना खर्चा किए ये बता दें?...जो बिहार में एक फेज में चुनाव नहीं करा सकता उससे क्या उम्मीद की जाए कि वह 'एक राष्ट्र एक चुनाव' कराए.."