पहली आदिवासी राष्ट्रपति के परेड में शामिल महिला टुकड़ीसे लेकर ये रहे परेड के मुख्य आकर्षण
- Zee Media Bureau
- Jan 26, 2023, 03:20 PM IST
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की महिला टुकड़ी इस साल की खासियतों में से एक है. नौसेना सहित कई अन्य मार्चिंग टुकड़ियों में महिलाएं शामिल थीं. एक महिला अधिकारी के नेतृत्व में नौसेना की टुकड़ी में 3 महिलाएं और 6 अग्निवीर शामिल हुए.