पैराग्लाइडिंग कर रहे शख्स को हजारों फीट ऊपर मिला अनोखा साथी

  • Zee Media Bureau
  • Jun 7, 2022, 04:45 PM IST

पैराग्लाइडर के कैमरे से पृथ्वी की खूबसूरती साफ नजर आ रही है. अचानक आसमान की बुलंदियों पर कुछ ऐसा नजर आ लगता है जो सारा ध्यान खींच लेता है. ये एक पक्षी है. जिसके खुले हुए बड़े पंख पूरे आकाश को समेटे नजर आते हैं. ये पक्षी अचानक पैराग्लाइडर के आसपास उड़ता नजर आता है. जैसे ही मौका मिला झट से पैराग्लाइडर के पैरों के पास जाकर बैठ गया पक्षी.