Twitter, Meta के बाद Amazon कर्मचारियों की छंटनी की खबर, क्या जारी रहेगा Corporate Layoff?

  • Zee Media Bureau
  • Nov 12, 2022, 11:50 PM IST

ट्विटर, मेटा के बाद अमेजन जैसी बड़ी कंपनियों में छंटनी कॉरपोरेट जगत की सुर्खियां बनी हुई है. फेसबुक ने बीते बुधवार को अपने कार्यबल में करीब दस फीसदी कर्मचारियों को निकाल दिया है. कंपनी इसे खर्च घटाने की कवायद बता रही है और ये हालत विज्ञापन से होने वाली आमदनी में आई गिरावट के कारण है. लेकिन एक के बाद हो रही इन छंटनियों का क्या है कारण? भविष्य में छंटनियों का दौर थमने वाला है या यह लंबे समय तक जारी रहने वाला है? देखिए इस रिपोर्ट में.