MCD चुनाव जीतने पर AAP का जश्न, मनोज तिवारी के 'चट देनी मार देली खींच के तमाचा' पर झूमकर डांस
- Zee Media Bureau
- Dec 7, 2022, 09:25 PM IST
MCD चुनाव में जीत के बाद APP यूपी कार्यालय पर जश्न में डूबे कार्यकर्ता दिखे, इस बीच भाजपा नेता मनोज तिवारी के गाने चट देनी मार देली खींच के तमाचा.... पर कार्यकर्ताओं ने झूमकर डांस किया. देखिए आप कार्यकर्ताओं का भोजपुरी गाने पर मस्त डांस. आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया.