जू में बाघ को छेड़ रहा था, अचानक वो हुआ, जो कभी आजतक ना देखा होगा!

  • Zee Media Bureau
  • Jul 8, 2022, 12:50 PM IST

शख्स ज़ू के अंदर पिंजरे में आराम कर रहे टाइगर को बार-बार परेशान करने की कोशिश करता है. वो अपनी हिम्मत दिखाने की कोशिश में सलाखों के अंदर हाथ डालकर कभी टाइगर के शरीर पर जहां-तहां उंगली चुभोने की कोशिश करता है. लेकिन तभी उसका हाथ पिंजरे की सलाखों में जा अटकता है, फिर तो जनाब की हालत टाइट हो गई. चेहरे की हवाई उड़ते देर नहीं लगी.