स्कूल में भिड़े दो लड़के, एक के ऊपर टूट पड़ी बच्चों की पलटन, जानिए आगे क्या हुआ

  • Zee Media Bureau
  • Jun 17, 2022, 07:50 PM IST

दो लड़कों के बीच हाई स्कूल के कॉरिडोर में भयंकर हाथापाई हो रही होती है. इसी बीच कद में लंबा लड़का अपने पैंट की बेल्ट उतार लेता है और उससे लड़ रहे कद में छोटे लड़के को दीवार में घसीटकर मारता है. इस हादसे को देखकर मार खा रहे लड़के के सारे के सारे दोस्त लड़ाई में कूद पड़ते हैं. सभी को लड़ाई में टूट पड़ते देख लड़का अपनी बेल्ट का इस्तेमाल कर वहां से भाग जाता है.