kabootarbazi: Delhi में आज भी जिंदा है अकबर के जमाने की कबूतरबाजी
- Zee Media Bureau
- Feb 21, 2023, 07:20 PM IST
कबूतरबाजी का जुनून इसके चाहने वालों के सिर चढ़कर बोलता है. नवाबों और मुगलों के जमाने से चली आ रही यह कला देश में आज भी जिंदा है. आज भी देश के कई हिस्सों में कबूतरों की रेस होती है जिसमें पुरानी दिल्ली भी शामिल है.