अकेले मंडी पहुंचा डॉग, पैसे देकर खरीदी सब्जी, वीडियो कर रहा लोगों को खुश

  • Arpna Dubey
  • Dec 30, 2023, 04:59 PM IST

Dog Video Viral: क्या आपने सोचा है कि कोई कुत्ता मार्केट पहुंचकर सब्जियां खरीद सकता है? नहीं न. हां इस पर भरोसा करना तो मुश्किल है लेकिन ऐसा होता देखा जा सकता है इस वीडियो में. जिसमें एक डॉग मुंह में बास्केट लेकर सब्जी खरीदने मंडी पहुंचता है.वो न सिर्फ सब्जी लेता है बल्कि दुकानदार को पैसे भी देता है. खास बात ये है कि उसे पता है कि मालिक को कौन सी सब्जी पसंद है और वो वही सब्जी दुकानदार से खरीदता है. ये वीडियो सोशल मीडया पर खूब वायरल हो रहा है.