करण जौहर के बच्चों ने उड़ाया पापा का मजाक, देखें इस क्यूट वीडियो में क्या कर रहे!

  • Zee Media Bureau
  • Oct 16, 2022, 09:20 AM IST

वायरल क्लिप में करण जौहर अपने दोनों बच्चों के साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं. वे घर पर खेल रहे थे. वीडियो की शुरुआत में यश कुछ कहते नजर आए. करण ने उनसे पूछा, ‘आप क्या कह रहे थे? सॉरी.’ खेलने में मशगूल यश ने पापा करण से पूछा, ‘मैंने आपको टीवी पर देखा था. आप इतना बुरा क्यों गा रहे थे?’ करण ने पूछा, ‘मैं क्या बुरा कर रहा हूं?’ यश ने जवाब दिया, ‘आप बुरा गा रहे थे.’