Anurag Thakur का बयान, कहा 'Congress के मेनिफेस्टो में विदेशी ताकतों का हाथ दिखता है'
- Priyanshu Singh
- Apr 15, 2024, 03:39 PM IST
Lok Sabha election 2024: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बयान दिया है. अपने बयान में उन्होंने कहा, "...अगर राहुल गांधी UPA के कार्यकाल को देखेंगे तो जब 2013-14 में वो सत्ता से जा रहे थे, तब भी 13 प्रतिशत महंगाई दर थी। आज जहां दुनिया के कई हिस्सों में जंग छिड़ी हुई है, दुनिया के मुकाबले भारत में महंगाई दर बहुत नियंत्रण में है... साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में विदेशी ताकतों का हाथ दिखता है.