यूपी बोर्ड के टॉपर प्रिंस पटेल जाना चाहते हैं आर्मी में, अग्निपथ योजना पर की ऐसी टिप्पणी

UP Board Topper: यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है. दसवीं में कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने टॉप किया. प्रिंस के 10वीं में 97.67 प्रतिशत नंबर आए हैं. प्रिंस के पिता अजय कुमार किसान हैं और मां शिवकांती देवी गृहिणी हैं. वह मूलरूप से फतेहपुर जिले के बिंदकी के रहने वाले हैं.

Written by - Harsh Verdhan Singh | Last Updated : Jun 18, 2022, 08:03 PM IST
  • प्रिंस को 600 में से 586 अंक मिले
  • 24 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
यूपी बोर्ड के टॉपर प्रिंस पटेल जाना चाहते हैं आर्मी में, अग्निपथ योजना पर की ऐसी टिप्पणी

नई दिल्लीः UP Board Topper: यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है. दसवीं में कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने टॉप किया. प्रिंस के 10वीं में 97.67 प्रतिशत नंबर आए हैं. प्रिंस के पिता अजय कुमार किसान हैं और मां शिवकांती देवी गृहिणी हैं. वह मूलरूप से फतेहपुर जिले के बिंदकी के रहने वाले हैं.

प्रिंस को 600 में से 586 अंक मिले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिंस ने यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 600 में से 586 अंक हासिल किए. प्रिंस की पढ़ाई कानपुर के अनुभव इंटर कॉलेज से हुई है. वह 12वीं के साथ एनडीए की भी तैयारी कर रहे हैं. वह सेना में अफसर बनना चाहते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रिंस ने सेना की नई अग्निपथ योजना के बारे में कहा कि यह काफी अच्छी है लेकिन इसमें कुछ कमियां भी हैं. अच्छाइयों को लेकर उन्होंने कहा कि इससे सेना मजबूत होगी और ज्यादा युवाओं को मौका मिलेगा, लेकिन कमी ये है कि इससे अग्निवीर रोजगार से जूझेंगे.

यूपी बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी
बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल वर्ष 2022 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर सरिता तिवारी ने 10वीं का नतीजा घोषित किया. हाई स्कूल का परसेंट 88.25 फीसदी है.

लड़कियों ने बजाया डंका
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजों में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने परिणाम जारी कर दिया है. हाई स्कूल में 88.25 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. यूपी बोर्ड 10वीं के नतीजों में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.25 फीसदी और बालिकाओं का प्रतिशत 91.69, प्रतिशत है.

24 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
याद रहे कि यूपी बोर्ड ने 24 मार्च से 13 अप्रैल तक कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा के लिए कुल 27,81,654 छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था. कुल 24,25,007 छात्रों ने परीक्षा दिया था.

 

यह भी पढ़िएः UP Board 12th Topper 2022: आ गया यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, जानें कौन बना टॉपर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़