नई दिल्ली: Monsoon Tips: दिल्ली NCR समेत देश के कई हिस्सों में इन दिनों तेज बारिश हो रही है. तपती गर्मी के बाद बारिश की फुहारें हर किसी को राहत की सांस पहुंचा रही है. बारिश न सिर्फ मौसम को सुहाना कर देती है बल्कि इससे कई लोगों का मूड भी काफी अच्छा हो जाता है. कुछ लोग तो बारिश में नहाना भी खूब पसंद करते हैं. इसकी बूंदे पड़ते ही ये लोग बरसात का मजा लेने से बिल्कुल नहीं चूकते. क्या आप जानते हैं कि लंबे समय तक बारिश में नहाना हमारी सेहत के लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है?
बारिश में नहाने के नुकसान
स्किन इंफेक्शन
बारिश के मौसम में हर तरफ नमी रहती है. नीम के कारण कई तरह के वायरस, बैक्टीरिया और फंगस को पनपने के लिए एक परफेक्ट वातावरण मिलता है. मौसम में नमी बढ़ने के कारण ये तेजी से संक्रमण फैलाते हैं. यही कारण है कि बारिश में भीगने के कारण आपको स्किन में रैशेज, डर्मेटाइटिस और एलर्जी हो सकती है.
लेप्टोस्पाइरोसिस
लेप्टोस्पाइरोसिस एक तरह का बैक्टीरियल इंफेक्शन होता है, जो गंदे पानी में भीगने या किसी जानवर के पेशाब के संपर्क में आने से फैल सकता है. अगर दूषित पानी किसी भी तरह से आपके नाक, कान, मुंह या शरीर के किसी हिस्से में लगी चोट पर लग जाए तो ये बीमारी आपको पकड़ सकती है. इसमें तेज बुखार और पेट दर्द होता है.
फेफड़ों से जुड़ी परेशानी
बरसात में हवा में मौजूद प्रदूषण बारिश के पानी में घुल जाता है, जिससे अस्थमा, ब्रॉनकाइटिस और अस्थमा जैसी समस्याएं हो सकती हैं. खासतौर पर सांस से जुड़ी परेशानियां इस मौसम में काफी देखने को मिलती है. अगर आपको बारिश में भीगने के बाद सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.
डिस्क्लेमर : इस लेख में मौजूद किसी भी जानकारी/सामग्री के सटीक या विश्वसनीय होने की गारंटी नहीं है. हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें.
ये भी पढ़ें- आपको भी है बोतल मुंह में लगाकर पानी पीने की आदत? ये गंभीर नुकसान नहीं जानते होंगे आप
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.