मेकअप से जुड़ी ये 3 गलतियां आपको बना सकती है अंधा, धुंधलेपन का होता है अधिक खतरा

नियमित चेहरे को बिना अच्छे से धोए या मेकअप लगाकर सोने से मेकअप का कचरा आंख में जा सकता है. इससे कॉर्निया पर खरोंच आ सकती है. सुबह उठकर आंखें रगड़ने से ये स्थिति और भी ज्यादा बेकार हो सकती है.   

Written by - Shruti Kaul | Last Updated : Aug 5, 2024, 08:57 PM IST
  • आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है मेकअप
  • मेकअप प्रोडक्ट्स से फैलता है इंफेक्शन
मेकअप से जुड़ी ये 3 गलतियां आपको बना सकती है अंधा, धुंधलेपन का होता है अधिक खतरा

नई दिल्ली:  चमकती त्वचा के लिए अक्सर लोग स्किन केयर और महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. इससे हमारा चेहरा खिला-खिला रहता है. वहीं मेकअप लगाने से कॉन्फिडेंस भी आता है, लेकिन कई बार गलत तरीके से मेकअप का इस्तेमाल करना हमें भारी भी पड़ सकता है. विजन डायरेक्ट में ऑप्टिशीयन निम्मी मिस्त्री ने 'द सन' के साथ बातचीत में बताया कि गलत करीके से मेकअप लगाने पर आपको क्या-क्या नुकसान झेलने पड़ सकते हैं. 

मेकअप लगाकर सोना 
निम्मी मिस्त्री के मुताबिक नियमित चेहरे को बिना अच्छे से धोए या मेकअप लगाकर सोने से मेकअप का कचरा आंख में जा सकता है. इससे कॉर्निया पर खरोंच आ सकती है. सुबह उठकर आंखें रगड़ने से ये स्थिति और भी ज्यादा बेकार हो सकती है. कॉर्निया में खरोंच आने से बैक्टीरिया आसानी से आंख में घुस सकते हैं, जिससे केराटाइटिस का इंफेक्शन हो सकता है. इस इंफेक्शन से अंधेपन की समस्या हो सकती है. वहीं नियमित आइलाइनर लगाकर सोने से मेबोमियन ग्लैंड्स ब्लॉक हो सकते हैं, जिससे छाले की समस्या बढ़ती है. 

मेकअप ब्रश को साफ न करना 
साल 2020 की एक स्टडी में वैज्ञानिकों ने ब्यूटी ब्लेंडर्स और मेकअप ब्रश में स्टैफिलोकोकस ऑरियस नाम का बैक्टीरिया पाया था. वैज्ञानिकों का मानना था कि 93 प्रतिशत इन ब्यूटी ब्लेंडर्स को साफ नहीं किया गया था और 64 प्रतिशत का जमीन पर गिरने के बाद ऐसे ही इस्तेमाल कर लिया गया था. निम्मी मिस्त्री के मुताबिक स्टैफिलोकोकस ऑरियस हमारी पलकें, आंसू नली और कॉर्निआ को नुकसान पहुंचा सकता है, जिसके चलते आंखों से पीला या हरे रंग का चिपचिपा डिस्चार्ज निकलता है. रात के समय में ये पपड़ी का रूप ले लेता है, जिसके चलते सुबह आंख खुलने में दिक्कत होती है. मेकअप ब्रश में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया से बचने के लिए हर 7-10 दिन में इसे जरूर धोएं.

पुराने मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल 
निम्मी मिस्त्री के मुताबिक मेकअप ब्रश की तरह मेकअप प्रोडक्ट्स में भी बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं. जैसे हम मस्कारा का इस्तेमाल करते समय इसे पलकों में लगाकर वापस बंद कर देते हैं. इसके स्पूल को बिना साफ किए हम बार-बार इस्तेमाल करते हैं. लंबे समय तक ऐसा करने से बैक्टीरिया हमारी आंखों तक जाते हैं. निम्मी के मुताबिक मस्कारा और लिक्विड आइलाइनर का 3-6 महीने तक ही इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा एक्सपायरी मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी एक्सपर्ट की सलाह पर आधारित है, Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

इसे भी पढ़ें: उम्र के अनुसार कितने बादाम खाने चाहिए, जानें बरसात में Almonds खाने का सही तरीका 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़