Gold Price: दिल्ली सर्राफा बाजार में 7,140 रुपये टूटी गोल्ड की कीमतें, आज इस रेट पर मिल रहा गोल्ड

Gold Price Today: गोल्ड आज अपने ऑल टाइम हाई रेट से भी काफी कीमत पर मिल रहा है. अगर आप आज गोल्ड खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास काफी शानदार मौका है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 13, 2022, 01:32 PM IST
  • दिल्ली सर्राफा बाजार में 7,140 रुपये टूटी गोल्ड की कीमतें
  • जानें आज किस कीमत पर मिल रहा है दिल्ली में सोना
Gold Price: दिल्ली सर्राफा बाजार में 7,140 रुपये टूटी गोल्ड की कीमतें, आज इस रेट पर मिल रहा गोल्ड

नई दिल्ली: Gold Price Today: रविवार यानी आज राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के भाव जारी कर दिए गए हैं. गोल्ड आज अपने ऑल टाइम हाई रेट से भी काफी कीमत पर मिल रहा है. अगर आप आज गोल्ड खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास काफी शानदार मौका है.

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव

राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट गोल्ड की कीमत में तेजी देखने को मिली है. हालांकि यह बढ़त काफी मामूली ही है. गुड रिटर्न वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 60 रुपये की मामूली उछाल देखने को मिली है. ताजा उछाल के बाद दिल्ली में सोने का भाव 48,260 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. इससे पिछले कारोबार में गोल्ड प्राइस 48,200 रुपये प्रति दस ग्राम था. 

दिल्ली में क्या है 24 कैरेट गोल्ड की कीमत

दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट गोल्ड के साथ ही साथ 24 कैरेट गोल्ड के दाम में भी मामूली तेजी देखने को मिली है. गुड रिटर्न वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 60 रुपये की मामूली उछाल देखने को मिली है. ताजा उछाल के बाद दिल्ली में सोने का भाव 52,640 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. इससे पिछले कारोबार में गोल्ड प्राइस 52,580 रुपये प्रति दस ग्राम था. 

ऑल टाइम हाई रेट के मुकाबले क्या है कीमत

साल 2020 के अगस्त महीने में सोने का भाव अपने ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था. अगस्त, 2020 में सोने का भाव 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया था. आज बाजार में 22 कैरट सोने का भाव 48,260 रुपये प्रति दस ग्राम है. आज के भाव की अगर इसके अगर ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें, तो आप देखेंगे कि सोना 7,140 रुपये प्रति दस ग्राम तक टूट चुका है.

यह भी पढ़ें: Inflation Rate: 7 फीसदी के रेट पर रहेगी महंगाई दर, RBI गवर्नर ने जताई उम्मीद

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़