Virat Kohli on Arshdeep Singh: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में रविवार को खेले गये सुपर-4 के मुकाबले में भारतीय फैन्स को एक बार फिर से रोमांचक मैच देखने को मिला, जहां पर पाकिस्तान की टीम ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की. इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से 18वें ओवर में गलती हुई और उन्होंने आसिफ अली का कैच छोड़ दिया. इसके चलते भारतीय टीम को अगले ही ओवर में 19 रन पड़े और मैच हाथ से निकल गया.
अर्शदीप के बचाव में उतरे किंग कोहली
मैच के बाद सोशल मीडिया पर लगातार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन को लेकर सवाल किये जा रहे हैं और बहुत सारे क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी उनकी आलोचना करते नजर आ रहे हैं. हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का बचाव किया और इस दौरान चैम्पियन्स ट्रॉफी की अपनी एक पारी का किस्सा भी सुनाया.
उन्होंने कहा ,‘दबाव में अक्सर गलतियां हो जाती है. यह बड़ा मैच था और हालात कठिन थे. मुझे याद है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैने शाहिद अफरीदी की गेंद पर खराब शॉट खेला. मैं अगले दिन सुबह पांच बजे तक छत की तरफ देखता रहा और सो ही नहीं सका. मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया है. इस तरह का सोचना स्वाभाविक है. लेकिन टीम प्रबंधन और कप्तान को टीम का अच्छा माहौल बनाने का श्रेय जाता है. जब माहौल अच्छा होता है तो आप गलती से सीखकर आगे बढते हैं.’
टीम मैनेजमेंट का भरोसा रखता है मायने
उन्होंने कहा ,‘मैं 14 साल से खेल रहा हूं और यह ऐसे ही नहीं होता. मेरा काम अपने खेल पर कड़ी मेहनत करना है और मैं हमेशा टीम के लिये ऐसा करना चाहता हूं और करता रहूंगा. हर कोई अपना काम कर रहा है. हमारा काम खेलना , मेहनत करना और अपना 120 प्रतिशत देना है. मैंने पहले भी कहा है कि जब तक मैं ऐसा कर पा रहा हूं और टीम को मुझ पर भरोसा है , चेंज रूम में जो होता है हमारे लिये वही मायने रखता है. खास तौर पर मेरे लिये .’
ब्रेक के चलते फॉर्म में लौटे विराट कोहली
कोहली ने कहा ,‘लोगों की अपनी राय होती है और मुझे उससे कोई परेशानी नहीं. इससे एक व्यक्ति के तौर पर मेरी खुशियों पर असर नहीं पड़ता . मैने थोड़ा समय लेकर चीजों को ठीक किया. मैं अब काफी सुकून महसूस कर रहा हूं. मैं खुद पर अपेक्षाओं का इतना दबाव नहीं डाल सकता. मुझे अपने खेल का आनंद भी लेना है. मैने दबाव के लिये खेलना शुरू नहीं किया था. ब्रेक के बाद खेल को लेकर मेरा रोमांच फिर लौट आया है . जब मैं लौटा तो सभी ने मेरा स्वागत किया. लड़कों के बीच गजब का तालमेल है और टीम का माहौल बहुत अच्छा है .मैं अपनी बल्लेबाजी से खुश हूं.’
इसे भी पढ़ें- फॉर्म में लौटे कोहली ने धोनी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- जब छोड़ी कप्तानी तो सिर्फ...
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.