Vinesh Phogat: 'पानी में कुछ मिला के ना पीला दें...' विनेश फोगाट ने 4 महीने पहले जताई थी ऐसी साजिश की आशंका!

Vinesh Phogat News: विनेश फोगाट ने अप्रैल 2024 में एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने खुद के खिलाफ साजिश होने की आशंका जताई थी. अब विनेश को अधिक वजन के कारण पेरिस ओलंपिक के फाइनल मैच से बाहर कर दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 7, 2024, 03:55 PM IST
  • विनेश ने अप्रैल में किया था ट्वीट
  • अब ससुर ने कहा- साजिश हुई
Vinesh Phogat: 'पानी में कुछ मिला के ना पीला दें...' विनेश फोगाट ने 4 महीने पहले जताई थी ऐसी साजिश की आशंका!

नई दिल्ली: Vinesh Phogat News: भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट वजन अधिक होने के कारण पेरिस ओलंपिक में कुश्ती का फाइनल मैच नहीं खेल पाईं. अब वे मेडल से भी वंचित रह गई हैं. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने इसके पीछे कोई साजिश बताई है. कुछ ऐसी ही आशंका खुद विनेश फोगाट ने भी करीब 4 महीने पहले जताई थी.

अप्रैल 2024 में विनेश ने किया ये ट्वीट
विनेश फोगाट ने 9 अप्रैल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- 'बृजभूषण और उसके द्वारा बैठाया गया डैमी संजय सिंह हर तरीके से प्रयास कर रहे हैं कि कैसे मुझे ओलंपिक्स में खेलने से रोका जाए. जो टीम के साथ कोच लगाए गए हैं, वे सभी बृजभूषण और उसकी टीम के चहेते हैं. इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि वो मेरे मैच के दौरान मुझे मेरे पानी में कुछ मिला के ना पीला दें? अगर मैं ऐसा कहूं कि मुझे डोप में फसाने की साजिश हो सकती है, तो गलत नहीं होगा.' ये उनके ट्वीट का वह हिस्सा है, जिसमें उन्होंने शक जताया कि उनके खिलाफ साजिश हो सकती है.

तब बृजभूषण के खिलाफ किया था प्रदर्शन
बता दें कि विनेश फोगाट ने ये ट्वीट तब किया था, जब भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के साथ उनका विवाद चल रहा था. उस दौरान उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. तब भारत के कई अन्य पहलवानों ने भी प्रदर्शन किया था. इनमें बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक भी शामिल थे.

विनेश के ससुर ने लगाए षड्यंत्र के आरोप
विनेश फोगाट के ससुर ने भी साजिश का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि विनेश के साथ राजनीति की जा रही है. उन्होंने कहा- कुछ लोग शुरू से ही विनेश के पीछे लगे हुए हैं कि कैसे उसको हराया जाए. विनेश को मैट पर नहीं हरा पाए, इसलिए राजनीति करके नीचे लाने का प्रयास कर रहे हैं. यदि वजन 100 ग्राम ज्यादा था, तो 10 मिनट का समय दे देते. लेकिन षड्यंत्र के जरिये ऐसा किया जा रहा है. उसे साजिश करके बाहर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Vinesh Phogat Hospitalized: विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ी, पेरिस के अस्पताल में भर्ती

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़