ये पाकिस्तान क्रिकेट में चल क्या रहा है? सीनियर खिलाड़ी ने कोच गैरी कर्स्टन से की बदसलूकी! टीम मैनेजरों ने कार्रवाई भी नहीं की

पाकिस्तान क्रिकेट में काफी गहमागहमी चल रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वहाब रियाज को राष्ट्रीय चयन समिति से बाहर कर दिया है. वहीं अब टीम के सीनियर खिलाड़ी पर कोच गैरी कर्स्टन और सपोर्ट स्टाफ के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा है. गंभीर बात यह है कि मामले में टीम मैनेजरों की ओर से कोई कार्रवाई तक नहीं की गई.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 11, 2024, 03:06 PM IST
  • तेज गेंदबाज पर बदसलूकी के आरोप
  • टीम मैनेजरों ने नहीं की कोई कार्रवाई
ये पाकिस्तान क्रिकेट में चल क्या रहा है? सीनियर खिलाड़ी ने कोच गैरी कर्स्टन से की बदसलूकी! टीम मैनेजरों ने कार्रवाई भी नहीं की

नई दिल्लीः पाकिस्तान क्रिकेट भारी उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है. टी20 विश्व कप में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद से पाकिस्तानी टीम अपने देश में फैंस के निशाने पर है. पीसीबी ने पूर्व क्रिकेटर वहाब रियाज को राष्ट्रीय चयन समिति से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अब एक बड़ी चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है. टीम के सीनियर प्लेयर पर कोच और सपोर्ट स्टाफ के साथ बदसलूकी के गंभीर आरोप लगे हैं.

तेज गेंदबाज पर बदसलूकी के आरोप

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पर हेड कोच गैरी कर्स्टन और सपोर्ट स्टाफ के साथ बदसलूकी के आरोप लगे हैं. आरोप है कि शाहीन शाह ने आयरलैंड-इंग्लैंड दौरे और टी20 विश्व कप 2024 के दौरान गैरी कर्स्टन और सपोर्ट स्टाफ के साथ बदतमीजी की. 

मैनेजरों ने नहीं की कोई कार्रवाई

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि शाहीन शाह ने गैरी कर्स्टन और अजहर महमूद के साथ जो बदसलूकी की, उसे लेकर टीम मैनेजरों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. हालांकि सूत्र ने कहा, 'टीम में अनुशासन बनाए रखना मैनेजरों की जिम्मेदारी थी, इसीलिए इस बात की जांच की जा रही है कि दुर्व्यवहार के बावजूद शाहीन के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई.'

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कोचों ने खिलाड़ियों की पैरवी करने और गैर-गंभीर रवैये की भी शिकायत की है. इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी जांच के दायरे में हैं. 

कोचों ने खिलाड़ियों की शिकायत की

रिपोर्ट के मुताबिक, 'बोर्ड लॉबी वाले खिलाड़ियों की भी जांच कर रहा है कि इससे उन्हें कितना फायदा मिल रहा है. सूत्रों ने आगे कहा है कि टीम के कोचों ने खिलाड़ियों की गैर-गंभीरता और हाल के दौरों में अनुशासनात्मक उल्लंघन के बारे में पीसीबी अध्यक्ष से शिकायत की है.'

यह भी पढ़िएः विराट-गंभीर के संबंधों को लेकर BCCI का रुख बिल्कुल साफ, इस 'बड़ी पिक्चर' को देख रहा बोर्ड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़