Rishabh Pant Wicket: ऋषभ पंत को थर्ड अंपायर ने दिया गलत आउट? ड्रेसिंग रूम के दरवाजे पर मारा पंच

Rishabh Pant Wicket Ind Vs nz Test match: ऋषभ पंत इंडिया बनाम न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में 64 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, ऋषभ पंत को आउट देने के फैसले पर अब विवाद हो रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 3, 2024, 01:57 PM IST
  • 22 वें ओवर में ऋषभ पंत हुए आउट
  • थर्ड अंपायर ने पंत को दिया आउट
Rishabh Pant Wicket: ऋषभ पंत को थर्ड अंपायर ने दिया गलत आउट? ड्रेसिंग रूम के दरवाजे पर मारा पंच

नई दिल्ली: Rishabh Pant Wicket Ind Vs nz Test match: भारत बनाम न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया हार गई है. न्यूजीलैंड ने मुकाबला 3-0 से जीत लिया है. भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं. लेकिन इसी बीच खबर है कि ऋषभ पंत के विकेट पर विवाद हो रहा है.

पंत से फैंस को थीं उम्मीदें
दरअसल, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुई मैच में ऋषभ पंत 64 रन बनाकर आउट हुए. एक बार को लगा कि पंत पिच पर जमे रहे तो भारत 3-1 की सम्मान जनक हार पा सकता है. लेकिन पंत के आउट होते ही टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. पंत से फैंस की जो उम्मीद थी, उन पर पानी फिर गया.

जब थर्ड अंपायर ने दिया आउट
मैच की पूरी बाजी तब पलटी जब 22 वें ओवर में एजाज पटेल ने गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड की टीम ने कैच आउट की अपील कर डाली. मैदान में खड़े अंपायर ने पंत जो नॉट आउट बता दिया. इसके बाद न्यूजीलैंड के कैप्टन टॉम लैथम ने रिव्यू मांगा. फिर थर्ड अंपायर ने इसे बारीकी से चेक किया, तब दिखा गेंद के बल्ले के पास होते समय स्निकोमीटर में हलचल हुई. इस तरह थर्ड अंपायर ने पंत को आउट करार दिया. 

ऋषभ ने दरवाजे पर जोर से पंच किया
ऋषभ पंत थर्ड अंपायर के फैसले से खफा नजर आए. उन्होंने पवेलियन में लौटकर ड्रेसिंग रूम के दरवाजे पर जोर से पंच किया. इससे ये जाहिर हुआ कि वे अंपायर के फैसले से नाखुश थे. सुनील गावस्कर और एबी डिविलियर्स ने भी थर्ड अंपायर के फैसले से असहमति जताई. 

पंत ने की फील्ड अंपायर से बातचीत
ऋषभ पंत ने फील्ड में मौजूद अंपायर से भी इस फैसले पर बात की. इसका एक वीडियो भी सामने आया. लेकिन बात नहीं बन पाई. पंत ये दावा करते रहे कि गेंद का बल्ले से संपर्क नहीं हुआ, फिर भी थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट बताया. 

ये भी पढ़ें- IND Vs NZ Test: रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठे सवाल, आखिर क्यों नासूर बनी न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़