ये क्या, पेरिस ओलंपिक में भारतीय बॉक्सर के साथ हो गई बेईमानी! कोच ने भी कहा- कुछ फैसले गलत रहे

Paris Olympics 2024, Nishant Dev: पेरिस ओलंपिक में बॉक्सिंग के क्वार्टर फाइनल में भारतीय मुक्केबाज निशांत देव की हार पर फैंस को यकीन नहीं हो रहा है क्योंकि वह मुकाबले में नियंत्रण में थे और पहला राउंड जीत भी गए थे.  निशांत देव की हार पर उनके कोच, ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह और एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी प्रतिक्रिया दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 4, 2024, 12:04 PM IST
  • निशांत के पक्ष में नहीं आया फैसला
  • यह हार दिल तोड़ने वाली थीः कोच
ये क्या, पेरिस ओलंपिक में भारतीय बॉक्सर के साथ हो गई बेईमानी! कोच ने भी कहा- कुछ फैसले गलत रहे

नई दिल्लीः Paris Olympics 2024, Nishant Dev: पेरिस ओलंपिक में बॉक्सिंग के मुकाबलों में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब बॉक्सिंग के मैच में दिए गए नतीजों ने फैंस और बॉक्सर्स को हैरान कर दिया है. इस बार शिकार बने हैं भारत के बॉक्सर निशांत देव. वह शनिवार को पुरुषों की 71 किलो बाउट के क्वार्टर फाइनल में मैक्सिको के मार्को वर्डे से 1-4 से हारकर बाहर हो गए.

निशांत के पक्ष में नहीं आया फैसला

अगर वह इस मुकाबले में जीतते तो भारत के लिए मेडल पक्का हो जाता, क्योंकि ओलंपिक मुक्केबाजी में हारने वाले दोनों सेमीफाइनलिस्टों को दो कांस्य पदक दिए जाते हैं. निशांत देव मैच में नियंत्रण में दिखे थे. वह पहले राउंड में बढ़त बनाने में भी कामयाब हुए थे. दूसरे राउंड में वह अपने प्रतिद्वंद्वी पर हावी दिख रहे थे लेकिन फैसला उनके पक्ष में नहीं आया.

'यह हार दिल तोड़ने वाली थी'

निशांत देव के पर्सनल कोच सुरेंद्र ने कहा, 'यह दिल तोड़ने वाली हार थी. हमारी नजर गोल्ड पर थी. हम इस मैच में आगे थे और निशांत ने शुरुआत भी अच्छी की थी. लेकिन भाग्य ने हमारा साथ नहीं दिया और कुछ फैसले भी हमारे पक्ष में नहीं थे और थोड़े गलत रहे. हालांकि, हम कोई विरोध या शिकायत दर्ज नहीं कराएंगे.'

पहले भी इस प्रतिद्वंद्वी को हरा चुके हैं निशांत

उन्होंने कहा, 'निशांत ने पहले भी इस प्रतिद्वंद्वी को हराया है. उन्होंने प्रैक्टिस बाउट में कई दिग्गजों को धूल चटाई है. इस मैच में भी निशांत आगे थे. उन्होंने पहले राउंड में शानदार शुरुआत की, जबकि दूसरे राउंड कांटे की टक्कर का था. फैसला उसके हक में नहीं आया. तीसरे राउंड में मैक्सिकन प्रतिद्वंद्वी हावी था. निशांत अभी युवा हैं और अभी उनका सफर बहुत बाकी है. हमारा अगला लक्ष्य लॉस एंजेलिस है.'

निशांत की चुनौती खत्म होने के साथ ही पुरुष बॉक्सिंग में भारत की पिछले 16 वर्षों से चली आ रही मेडल की आस का भी अंत हो गया है. विजेंदर सिंह 2008 के बीजिंग ओलंपिक में पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय पुरुष मुक्केबाज हैं.

रणदीप हुड्डा ने जताई निराशा

वहीं निशांत की हार पर विजेंदर सिंह ने एक्स पर लिखा, 'मुझे नहीं पता कि स्कोरिंग सिस्टम क्या है लेकिन मुझे लगता है कि यह बहुत करीबी मुकाबला था. निशांत ने अच्छा खेला... कोई ना भाई.' वहीं एक्टर रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'निशांत ने जीता था... कती सूत दिया था मेक्सिकन.. ये क्या स्कोरिंग है? मेडल लूट लिया गया लेकिन दिल जीता है... दुखी! अभी कई और मेडल आएंगे छोरे!'

यह भी पढ़िएः Paris Olympics: 'अल्लाह हू अकबर...' जेंडर विवाद के बीच इमान खलीफ का VIDEO वायरल, देखें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़