PAK vs NZ: ये तूफान से पहले की खामोशी है, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बाबर आजम की फॉर्म को लेकर कही बड़ी बात

Pakistan vs New Zealand, 1st Semifinal: बाबर आजम की खराब फॉर्म के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और टीम के मेंटॉर मैथ्यू हेडेन ने उनकी फॉर्म को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 9, 2022, 11:29 AM IST
  • 'बाबर आजम दिखाएंगे विशेष पारी'
  • 'अव्वल दर्जे के हैं पाकिस्तान के चारों तेज गेंदबाज'
PAK vs NZ: ये तूफान से पहले की खामोशी है, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बाबर आजम की फॉर्म को लेकर कही बड़ी बात

Pakistan vs New Zealand, 1st Semifinal: टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच से ही पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम का फॉर्म टीम के लिए सिरदर्द बना हुआ है. बाबर आजम की खराब फॉर्म के बीच टीम के मेंटॉर मैथ्यू हेडेन ने उन पर भरोसा जताया है, और कहा है कि आप एक बेहतर खिलाड़ी को ज्यादा दिनों तक शांत नहीं रख सकते हैं. अब बाबर आजम आगे के मैचों में टीम के लिए कुछ खास करने वाले हैं. 

'बाबर आजम दिखाएंगे विशेष पारी'

मैथ्यू हेडेन ने कहा, ‘आपने अगर अब तक शानदार खेल नहीं देखा है तो आश्चर्यचकित होने की जरूरत नहीं क्योंकि बेहतरीन खिलाड़ियों को ज्यादा समय तक खामोश नहीं रखा जा सकता. इसमें कोई शक नहीं कि बाबर आजम इस वक्त खराब दौर से गुजर रहे हैं. आप लगातार शतक, अर्धशतक और 140 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन नहीं बना सकते हैं. हर किसी को मुश्किल समय का सामना करना पड़ता है, और हम जानते है कि तूफान आने से पहले मौसम काफी शांत होता है. मैं दुनिया से कहना चाहूंगा कि आप बाबर की तरफ से विशेष पारी देखने वाले है.’ 

'अव्वल दर्जे के हैं पाकिस्तान के चारों तेज गेंदबाज'

मैथ्यू हेडेन ने आगे कहा, ‘यह काफी उतार-चढ़ाव वाली यात्रा रही. पिछले विश्व कप में हम सेमीफाइनल तक अपराजित थे. तब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हमें हरा दिया था. मुझे विश्वास है कि अपने सर्वश्रेष्ठ खेल के साथ हम प्रतिद्वंद्वी टीम के लिए बड़ा खतरा साबित होंगे. जिस तरह से मध्यक्रम ने टीम के लिए योगदान देना शुरू किया वह शानदार है. हमारे चारों तेज गेंदबाज अव्वल दर्जे के है.’

'पाकिस्तान के लिए खतरनाक हो सकती है न्यूजीलैंड'

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड की टीम से होगा. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर मैथ्यू हेडेन ने कहा, 'न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड में कुछ आक्रामक खिलाड़ी है जो अपने बल्ले से दबाव बना सकते है. उनके पास बेहतरीन और संतुलित गेंदबाजी आक्रमण भी है. टीम में अनुभव का अच्छा मिश्रण है. मैंने टिम साउदी के खिलाफ भी खेला, जो यह दर्शाता है कि टीम में अनुभव की कोई कमी नहीं है. लॉकी फर्ग्यूसन के पास बहुत अच्छी गति है, टी20 क्रिकेट में उन्हें बहुत अनुभव है. न्यूजीलैंड ने खेलों में हमेशा अपने स्तर से बेहतर प्रदर्शन किया है. इसमें कोई शक नहीं कि वे हमारी टीम के लिए खतरनाक होंगे.’ 

पाकिस्तान को मिला भाग्य का साथ

भारत और जिम्बाब्वे से टी20 वर्ल्ड कप के लगातार अपने दो मुकाबले हारने के बाद पाकिस्तान की टीम विश्व कप से बाहर होने के कागार पर थी, लेकिन नीदरलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान के लिये रास्ता खोल दिया और उसने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वहीं, पिछले टी20 विश्व कप के बाद से इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर काबिज बाबर आजम मौजूदा टूर्नामेंट में बिल्कुल फ्लॉप रहे हैं. इस साल के टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ 33 गेंदों में 25 रनों की पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही है.

इसे भी पढ़ें- PKL 9 : आखिरी रेड के रोमांच में यूपी ने बंगाल से छीनी जीत, खेला सीजन का 7वां टाई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़