नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टी20 विश्वकप खेलने के लिए टीम इंडिया तैयार है. लगभग सभी देशों ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. भारत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप का पहला मैच खेलेगा.
2007 में पहली बार टी20 वर्ल्डकप जीतने वाला भारत 15 साल से दूसरी ट्रॉफी के लिए तरस रहा है. 2022 में होने वाला टी20 वर्ल्डकप कई मायनों में खास है. रोहित शर्मा और शाकिब अल हसन के रूप में दो ऐसे क्रिकेटर इस विश्वकप में दिखेंगे जिन्होंने टी20 फॉर्मेट के सभी वर्ल्डकप खेले हैं. रोहित शर्मा 2007 का विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे. वहीं बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन भी इस वर्ल्डकप में नजर आने वाले हैं.
शाकिब को फिर मिली टीम की कमान
शाकिब की कप्तानी पर बांग्लादेश को भरोसा है कि उनकी टीम इस बार कुछ करिश्मा करेगी. हालांकि एशिया कप में पूरी तरह पिटने के बाद बांग्लादेश के हौसले पस्त हैं. टीम सेलेक्शन को लेकर भी शाकिब और सेलेक्टर्स में मतभेद हैं. 2007 से 2021 तक खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के कुल 31 मैचों में 26.84 की औसत से 698 रन हैं और 41 विकेट भी हासिल किए हैं.
हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट में कई खिलाड़ी एक्टिव हैं जिन्होंने पिछले साल तक सभी विश्वकप खेले लेकिन इस बार उन्हें मौका नहीं मिला. मुशफिकुर रहीम इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और पूर्व कप्तान महमुदुल्लाह को इस बार टीम से बाहर कर दिया गया.
रोहित शर्मा ने खेले सभी टी20 वर्ल्डकप
रोहित शर्मा भी लगातार विश्वकप खेल रहे हैं. टी20 वर्ल्डकप के इतिहास के हर पहलू को रोहित शर्मा ने करीब से देखा है. रोहित शर्मा 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एतिहासिक फाइनल के भी गवाह हैं. उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 वर्ल्डकप फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया. पहली बार रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में करेंगे. रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप में खेले 33 मैचों में 38.50 की औसत से 847 रन बनाए हैं. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें- SCO Summit: विश्वमंच पर पीएम मोदी से सहमत हुए पुतिन, बोले- 'युद्ध रास्ता नहीं...'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.