CSK vs DC, Stats Review: इंडियन प्रीमियर लीग के 55वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आक्रामक बल्लेबाजी और कुशल कप्तानी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराकर प्लेऑफ की दिशा में अगला कदम रख दिया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 167 रन बनाये जिसमें धोनी ने नौ गेंद में 20 रन का योगदान दिया.
चेपॉक में खत्म नहीं हुआ दिल्ली की हार का सिलसिला
जवाब में दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी और उसकी पूरी पारी में दस चौके भी नहीं लगे. उसके बल्लेबाजों ने सात चौके और चार छक्के लगाये. दिल्ली के तीनों प्रमुख बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (0), फिल साल्ट (17) और मिशेल मार्श (पांच) चौथे ओवर में पवेलियन में थे.
इस जीत से चेन्नई के 15 अंक हो गए हैं और बाकी दोनों मैचों में से एक भी जीतकर वह अंतिम चार में पहुंच जायेगी. वहीं दिल्ली के 11 मैचों में सिर्फ आठ अंक है और प्लेऑफ की उसकी उम्मीदें लगभग खत्म ही है. हालांकि मैच के दौरान चेपॉक के मैदान पर कई सारे रिकॉर्ड भी बनते देखे गये जिनपर आइए एक नजर डालें-
200 - अंबाती रायडू आईपीएल में अपने ऐतिहासिक 200वें मैच में नज़र आए. वह पहले ऐसे खिलाड़ी बन गये हैं जिसने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले आईपीएल में 200 मैच खेल लिए हैं.
एक भी टेस्ट खेले बिना सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी:
200 - अंबाती रायडू
189 - कीरोन पोलार्ड
174 - यूसुफ पठान
168 - मनीष पांडे
149 - संजू सैमसन
1003 - शिवम दुबे ने आईपीएल में 1000 रन पूरे किए.
100 - रायडू ने टी20 क्रिकेट में 100 कैच पकड़ने का कारनामा भी पूरा किया.
45 - डेविड वॉर्नर ने अब अपनी पिछली पांच पारियों में 9.00 की औसत से सिर्फ 45 रन बनाए हैं जिसमें दो डक भी शामिल हैं.
4500 - एमएस धोनी ने इस मैच में अपनी आतिशी पारी के दम पर सीएसके के लिए आईपीएल में 4500 रन पूरे कर लिए हैं.
7 - आईपीएल में चेन्नई में सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चेपॉक के मैदान पर अपनी लगातार सातवीं हार का सामना किया है. उनकी आखिरी जीत साल 2010 में आई थी.
27 - दुबे इस सीज़न में 27 छक्के लगाने के मामले में ग्लेन मैक्सवेल के साथ दूसरे स्थान पर हैं. फाफ डु प्लेसिस 32 छक्कों के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.
17.50 – राइली रूसो ने 11 पारियों में 17.50 के खराब औसत और 117.44 के स्ट्राइक रेट से 175 रन बनाए हैं.
114 - मोईन अली आठ पारियों में 19.00 की औसत से सिर्फ 114 रन बनाने में सफल रहे हैं और आईपीएल 2023 में उनका सर्वोच्च स्कोर 23 रन रहा है.
25 - दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट (25) गंवाए हैं. दूसरे नंबर पर केकेआर 23 विकेट के साथ है. सीएसके ने सबसे कम विकेट (आठ) गंवाए हैं.
12- आईपीएल के 16वें सीजन में डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में मथीश पथिराना पहले पायदान पर पहुंच गये हैं, तो वहीं पर तुषार देशपांडे और हर्षल पटेल का नाम शामिल है.
12 - मथीश पथिराणा (इकॉनमी रेट: 7.86)
10 - तुषार देशपांडे (इकॉनमी रेट: 12.49)
9 - हर्षल पटेल (इकॉनमी रेट: 11.24)
162- आईपीएल के इतिहास में डेथ ओवर्स के दौरान सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है.
डेथ ओवरों (17-20) में सबसे ज्यादा छक्के
162 - एमएस धोनी
127 - कीरोन पोलार्ड
112 - एबी डिविलियर्स
87 - आंद्रे रसेल
78 - रोहित शर्मा
1- आईपीएल के इतिहास में यह पहला मैच रहा जहां कोई टीम आईपीएल के पूरे मैच में बिना किसी के 25 रन बनाए जीत गई है.
21- आईपीएल में कप्तानों द्वारा 200+ स्ट्राइक रेट के साथ सर्वाधिक 20+ स्कोर के मामले में महेंद्र सिंह धोनी (21) सबसे ऊपर काबिज हैं.
21 - एमएस धोनी
8 - वीरेंद्र सहवाग
5 - एडम गिलक्रिस्ट
5 - दिनेश कार्तिक
4 - डेविड वार्नर
4 - युवराज सिंह
इसे भी पढ़ें- CSK vs DC, IPL 2023: प्लेऑफ के करीब पहुंची चेन्नई फिर भी खुश नहीं महेंद्र सिंह धोनी, नॉकआउट मैचों से पहले दी ये चेतावनी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.