IND vs BAN: कोहली के लिये 'विराट' रिकॉर्ड वाला मैदान रहा है एडिलेड, बांग्लादेश के खिलाफ भी रच सकते हैं इतिहास

Virat Kohli Adelaide Records: भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला मैच एडिलेड के मैदान पर होगा, जो कि पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिये काफी लकी साबित हुआ है. इस मैदान पर आज एक बार फिर से फैन्स की निगाहें उनके इतिहास रचने पर होंगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 2, 2022, 11:02 AM IST
  • विराट पर होंगी सबकी नजरें
  • विश्व के दूसरे बड़े बल्लेबाज हैं विराट
IND vs BAN: कोहली के लिये 'विराट' रिकॉर्ड वाला मैदान रहा है एडिलेड, बांग्लादेश के खिलाफ भी रच सकते हैं इतिहास

Virat Kohli Adelaide Records: ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप के 30वें मुकाबले में मिली हार के बाद आज (2 नवंबर, 2022) टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश की टीम से होने वाला है. इस मैच में टीम इंडिया अपनी पुरानी सारी गलतियों को छोड़ कर मैच पर कब्जा करने की कोशिश में होगी, क्योंकि इस जीत के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता टीम इंडिया के लिए बहुत आसान हो जाएगा.

बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाने वाला मैच भारत का इस एडिशन में चौथा मैच होगा, तो वहीं इस पूरे टूर्नामेंट का 35वां मैच होगा. दोनों देशों के बीच का यह मुकाबला एडिलेड की सरजमीं पर खेला जाने वाला है. 

विराट पर होंगी सबकी नजरें

अब से महज कुछ घंटों बाद शुरू होने वाले मैच में सभी की निगाहें विराट कोहली पर टिकी हुई है, क्योंकि विराट कोहली के लिए एडिलेड का स्टेडियम काफी भाग्यशाली रहा है. इस स्टेडियम से विराट ने कई सारे रिकार्ड अपने नाम किए हैं. विराट आज अगर अपनी फॉर्म को बरकरार रखेंगे तो वो एक खास रिकार्ड हासिल करने में भी कामयाब रहेंगे. 

विश्व के दूसरे बड़े बल्लेबाज हैं विराट 

बता दें कि विराट कोहली अभी तक के अपने टी20 वर्ल्ड कप के करियर में 24 मैच खेल चुके हैं. इन खेले गए मैचों में विराट के 1001 रन हैं. जो किसी भी बल्लेबाज के द्वारा टी20 वर्ल्ड कप में बनाया गया दूसरे सबसे ज्यादा रन है. अगर आज के मैच में विराट 15 रन बना देंगे तो वे इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. वहीं, अभी सबसे अधिक रन बनाने का ताज श्रीलंका के महेला जयवर्धने के पास है. महेला जयवर्धने ने अपने करियर में कुल 31 मैच खेलकर 1016 रन बनाये थे. 

कोहली के लिए खास है एडिलेड

वहीं पर एडिलेड के मैदान की बात करें तो यह स्टेडियम किंग कोहली के लिए काफी लकी रहा है. साल 2012 में विराट कोहली ने एडिलेड के इसी स्टेडियम से टेस्ट मैच का अपना पहला शतक जड़ा था. वहीं, साल 2014 में एडिलेड की इसी सरजमीं पर विराट ने पहली बार टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के लिए कप्तानी का जिम्मा उठाया था. इस दौरान किंग कोहली अपनी दोनों पारियों में शतक जमाने में कामयाब रहे थे.

एडिलेड की इसी सरजमीं पर किंग ने 2015 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 107 रनों की धुआंधार पारी खेली थी, और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इन सबके अलावा साल 2016 में विराट ने इसी स्टेडियम पर टी-20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 55 गेंदों में नाबाद 90 रनों की तूफानी पारी खेली थी.

दो मैच में विराट का शानदार प्रदर्शन

कोहली की एडिलेड के मैदान पर आतिशी बल्लेबाजी का दौर यहीं पर नहीं थमता है, साल 2019 में जब वो एडिलेड के इसी स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेलने उतरे थे तो उन्होंने यहां पर 104 रनों की पारी खेली, तो वहीं पर 2020 के पिंक बॉल टेस्ट में भी उन्होंने 74 रनों की धुंआधार पारी खेली थी. विराट के एडिलेड में इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए फैंस को उनसे काफी उम्मीद है.

अब देखना ये होगा कि विराट इस मैच में क्या कर पाते हैं? अब तक हुए तीन मैचों में विराट ने अपने बल्ले से पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ जमकर रन बरसाए हैं.

इसे भी पढ़ें- IND vs BAN Live Streaming: कैसे अपने शहर में बिना खर्च किये देख सकते हैं बांग्लादेश-भारत का मैच, जानें फ्री में देखने का जुगाड़

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़