नई दिल्ली: परिवारवाद की राजनीति का सबसे बड़ा धड़ा मानी जाने वाली पार्टी कांग्रेस में एक बार फिर परिवार से अध्यक्ष चुनने के लिए अटकलें तेज हो गई हैं. करीब 1 साल के बाद कांग्रेस पार्टी को पूर्णकालिक अध्यक्ष मिल सकता है. 11 बजे कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक है, जिसमें इसपर चर्चा होगी.
कांग्रेस में घमासान, अब किसको कमान?
- आज CWC की बैठक में नये कांग्रेस अध्यक्ष पर फैसला संभव
- बैठक से पहले सोनिया गांधी ने की अध्यक्ष पद छोड़ने की बात
- सोनिया गांधी ने कुछ नेताओं से अध्यक्ष पद छोड़ने का जिक्र किया
- कांग्रेस में एक बार फिर राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग
- कांग्रेस प्रवक्ता का सोनिया गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने की खबर से इनकार
खबर है कि इस बैठक में पार्टी के नये अध्यक्ष पर फ़ैसला हो सकता है. खबरों के मुताबिक बैठक से पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कुछ नेताओं से पद छोड़ने का जिक्र किया है. हालांकि कांग्रेस के प्रवक्ता ने ऐसी खबरों का खंडन किया है.
कांग्रेस में सिर्फ 'परिवारवाद' ही क्यों?
सोनिया गांधी: अध्यक्ष- 1998 से 2017
राहुल गांधी: अध्यक्ष- 2017 से 2019
सोनिया गांधी: अध्यक्ष- 2019 से अब तक
इस मुद्दे पर बहस शुरू हो गई है, जानकारी ये है कि इस बार किसी दलित को कांग्रेस की कमान सौंपी जा सकती है, तो वहीं कांग्रेस के भीतर ही राहुल गांधी को एक बार फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग तेज हो गई है.
खबर और इसका मतलब समझिए
खबर ये है कि सोनिया गांधी कांग्रेस का अध्यक्ष पद छोड़ना चाहती हैं, इसका मतलब ये है कि कांग्रेस को करीब 1 साल बाद पूर्णकालिक अध्यक्ष मिलेगा
खबर ये है कि कांग्रेस में राहुल गांधी को एक बार फिर अध्यक्ष बनाने की मांग हो रही है, मतलब ये है कि कांग्रेस को परिवार के अलावा किसी के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है
खबर ये है कि किसी दलित को कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने की चर्चा हो रही है, मतलब ये है कि कांग्रेस अध्यक्ष कोई बने, पार्टी की कमान परिवार के हाथ में रहेगी
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने पर अड़ी सोनिया गांधी, दो धड़ों में बंटी पार्टी
इसे भी पढ़ें: गांधी परिवार के नेतृत्व पर सवाल, शीर्ष नेतृत्व में बदलाव के लिए नेताओं ने लिखी चिट्ठी