भोपाल: मध्यप्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां एक बार फिर तेज हो गयी है. राज्य में शिवराज सरकार को पूर्ण बहुमत हासिल करने के लिए इन उपचुनावों में जीत हासिल करनी अनिवार्य है. इसके लिए भाजपा ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया का बहुत दबदबा है. कमलनाथ सरकार गिराने के बाद सिंधिया पहली बार ग्वालियर पहुंच रहे हैं.
ग्वालियर क्षेत्र में भाजपा करेगी शक्ति प्रदर्शन
आपको बता दें कि 25 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. इनमें कम से कम 8 सीटों पर भाजपा को जीत हासिल करनी होगी. ज्यादातर सीटें ग्वालियर चंबल संभाग की हैं. अतः भाजपा की कोशिश है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर लोगों को अपने साथ जोड़ा जाए और कांग्रेस को पटखनी दी जाए. भाजपा ने योजना बनाई है कि 22 अगस्त से सिंधिया के प्रभाव वाले ग्वालियर-चंबल संभाग में बड़ा सदस्यता अभियान शुरू किया जाए.
क्लिक करें- टोंक पहुंचे सचिन पायलट के स्वागत में उमड़ा जनसमूह, विरोधियों को दिखाई ताकत
सदस्यता अभियान की शुरुआत
उल्लेखनीय है कि भाजपा कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलवाएगी. सदस्यता अभियान की शुरुआत 22 अगस्त को ग्वालियर से होगी. भाजपा का दावा है कि 22 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा खुद सिंधिया का स्वागत करने की अटकलें हैं.
क्लिक करें उत्तरप्रदेश: तीन दिवसीय विधानसभा सत्र शुरू, विपक्ष का भारी हंगामा
पूरी भाजपा दिखायेगी एकजुटता
सदस्यता अभियान में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे. सदस्यता अभियान के अलावा गुना, ग्वालियर, मुरैना और भिंड लोकसभा क्षेत्र में भाजपा संगठन की बैठक भी होगी जिसमें इन क्षेत्रों के सांसद, विधायक और स्थानीय संगठन के नेता भी मौजूद रहेंगे.