सुशांत मामले की CBI जांच पर तिलमिला उठे संजय राउत! महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज

'इस्तीफे की बात निकलेगी तो दिल्ली तक जाएगी' ये कहना है शिवसेना नेता संजय राउत का, जिन्होंने सुशांत की डेथ मिस्ट्री को आत्महत्या साबित करने की भरपूर कोशिश की. अब सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच को मंजूरी दी तो राउत साहेब तिलमिला उठे, वहीं महाराष्ट्र में अचानक बैठकों का सिलसिला तेज हो गया है..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 19, 2020, 01:38 PM IST
    • सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बौखला गए संजय राउत!
    • सीबीआई जांच को लेकर टेंशन में शिवसेना और सरकार?
    • फैसले के बाद पुलिस कमिश्नर से जांच अधिकरी ने की मुलाकात
सुशांत मामले की CBI जांच पर तिलमिला उठे संजय राउत! महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज

नई दिल्ली: पूरा देश बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर पड़ा पर्दा उठते देखना चाहता है, उनकी मौत का सच हर कोई जानना चाहता है और अब ये सच दुनिया के सामने आ सकता है. क्योंकि देश की सर्वोच्च अदालत ने सुशांत की मौत के मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है.

सुप्रीम फैसले पर महाराष्ट्र में सियासी हलचल

सुशांत पर सुप्रीम फैसले के बाद महाराष्ट्र में बैठकों का सिलसिला तेज हो गया है. अधिकारियों के साथ गृह मंत्री की बैठक की. तो वहीं पुलिस कमिश्नर से इस केस के जांच अधिकरी ने मुलाकात की है. इसके साथ ही संजय राउत ने भी अपनी दलील पेश की है और एक तरह से धमकी दी है.

'इस्तीफे की बात निकलेगी तो दिल्ली तक जाएगी'

दबाव महाराष्ट्र सरकार पर भी है सीएम उद्धव ठाकरे के इस्तीफे तक मांग की गई, यही सवाल शिवसेना सांसद संजय राउत से भी किया गया. सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिवसेना नेता संजय राउत का बयान सामने आया है. संजय राउत ने कहा है कि 'कानून से ऊपर कोई नहीं है. सबको अपना न्याय और अधिकार मिलना चाहिए. इस्तीफे की बात निकलेगी तो दूर दिल्ली तक जाएगी. राज्य की बदनामी करना ठीक बात नहीं.'

ये वही संजय राउत हैं, जिन्होंने सुशांत की मौत के आत्महत्या साबित करने की भरपूर कोशिश की. जिसने बार बार ये लिखा कि सुशांत की कई गर्लफ्रेंड थी, उसने सुसाइड किया और उसकी आत्महत्या का प्रचार हो रहा है. ऐसी बेकार बातें करने वाले संजय राउत की जुबान पर आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने ताला जड़ दिया है.

मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने झाड़ा पल्ला

सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर मुंबई के पुलिस कमिश्नर का बयान सामने आया है. मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा कि फैसले की कॉपी नहीं मिली है. फैसले की कॉपी मिलने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया देंगे. मतलब साफ है कि वो कुछ भी कहने से बचना चाहते हैं.

वहीं फैसले बाद सुशांत मामले में जांच अधिकारी अभिषेक त्रिमुखे मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने DCP पहुंचे. मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह से DCP त्रिमुखे ने मुलाकात की. आपको बता दें, DCP अभिषेक त्रिमुखे सुशांत केस की जांच कर रहे थे, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार को तगड़ा झटका लगा है.

महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र सरकार सुशांत केस की सीबीआई जांच का विरोध कर रही थी साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि "नीतीश सरकार ने केस की जो सीबीआई जांच की सिफारिश की थी वो सही थी. पटना में जो एफआईआर दर्ज की गई है वो कानून सम्मत है. मुंबई पुलिस ने इस केस में जांच नहीं बल्कि सिर्फ इन्कवॉयरी की. महाराष्ट्र सरकार को अब जांच में सहयोग करना होगा. मुंबई पुलिस को इस मामले के सारे सबूत सीबीआई को सौंपने होंगे. आगे कोई भी एफआईआर इस मामले में दर्ज हुई तो उसे सीबीआई देखेगी."

लंबे समय से सुशांत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे लेकिन महाराष्ट्र सरकार इसके लिए तैयार नहीं थी. सुशांत के परिवार ने मामले की जांच के लिए पटना में एफआईआर दर्ज कराई. जिसके बाद बिहार पुलिस की टीम जांच के लिए मुंबई पहुंची लेकिन उसे मुंबई पुलिस का सहयोग नहीं मिला. जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बिहार के DGP का बयान

  • 'सुप्रीम कोर्ट का फैसले अन्याय पर न्याय की जीत'
  • सुप्रीम कोर्ट ने हमारे पक्ष को प्रमाणित किया- DGP
  • बिहार पुलिस को मुंबई में जांच करने से रोका गया- गुप्तेश्वर पांडे

अब सुप्रीम कोर्ट ने बिहार पुलिस की एफआईआर को सही माना है और मामले की जांच का अधिकार सीबीआई को सौंप दिया है. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने इसे सच की जीत बताया है.

सुशांत केस की सीबीआई जांच की इजाज़त मिलने के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ट्वीट कर भगवान का शुक्रिया अदा किया है.

आपका भरोसेमंद न्यूज़ चैनल ज़ी हिन्दुस्तान लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा था. सुशांत की मौत से बाद से ही लगातार ज़ी हिन्दुस्तान सुशांत को इंसाफ के लिए मुहिम चला रहा है और अब उम्मीद की किरन नजर आने लगी है.

इसे भी पढ़ें: सुशांत के "हत्यारों" की अब खैर नहीं! CBI जांच को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी

सुशांत की मौत 14 जून को हुई थी, 2 महीने से ज्यादा वक्त हो गया है और कोई नतीजा नहीं निकल सका है. सुशांत का परिवार और उनके फैंस जल्द से जल्द इस मामले में न्याय चाहते हैं. सीबीआई जांच को हरी झंडी मिलने के बाद अब इसकी आस भी बंधी है.

इसे भी पढ़ें: 'Thank you God!' तो क्या अब सुशांत को मिलेगा इंसाफ? CBI से उम्मीदें

इसे भी पढ़ें: 'सुशांत ने खुदकुशी नहीं की', तो मर्डर किसने किया? पूर्व बॉडीगार्ड का बड़ा 'खुलासा'

ट्रेंडिंग न्यूज़