जिस RJD को स्थापित किया, Raghuvansh Prasad ने उसे लिखा डेढ़ लाइन का इस्तीफा

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है. हालत नाजुक होने पर उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. यहां डॉक्टरों ने रघुवंश प्रसाद को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है. बिस्तर पर लेटे लेटे उन्होंने इस्तीफा लिख दिया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 10, 2020, 03:47 PM IST
    • राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है
    • उन्होंने इस्तीफे में लिखा, 32 वर्षों तक साथ दिया, अब नहीं
जिस RJD को स्थापित किया, Raghuvansh Prasad ने उसे लिखा डेढ़ लाइन का इस्तीफा

पटनाः इस वक्त बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जारी हैं. इसी बीच नेताओं का पार्टियों में इधर-उधर आने-जाने का सिलसिसा भी चल रहा है. इस गहमा गहमी के बीच राजद को बड़ा झटका लगा है. राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक सदस्य रहे रघुवंश प्रसाद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के चर्चा से तो भूचाल आया ही हुआ है, साथ ही इस्तीफा देने का नायाब तरीका भी चर्चा में है. 

डेढ़ लाइन में कह दी अपनी बात
जानकारी के मुताबिक, एम्स में इलाज करा रहे रघुवंश प्रसाद ने एक कागज पर बड़े ही संक्षेप में लिखकर इस्तीफा दे दिया है. जिस पार्टी की स्थापना में उन्होंने कभी पूरा सहयोग दिया था, आज उससे ही इस्तीफा देने के लिए वह महज डेढ़-दो लाइन ही जुटा पाए.

एक कागज पर आढ़े-तिरछे शब्दों में अपनी बात कहकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा रांची में सजा काट रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को भेज दिया है. 

बिस्तर पर लेटे-लेटे लिखा इस्तीफा
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रघुवंश प्रसाद जैसे वरिष्ठ नेता का पार्टी से अलग होना बड़ा नुकसान माना जा रहा है.

 

बिस्तर पर लेटे-लेटे रघुवंश प्रसाद की ओर से लिखे गए इस्तीफा पत्र में महज दो डेढ़ में सारी बात कह दी गई है. उन्होंने जो इस्तीफा भेजा है, उसका मजमून कुछ इस तरह है. 

10.09.2020 दिल्ली एम्स

सेवा में,
राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय
रिम्स अस्पताल रांची.
जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षों तक आपके पीछे खड़ा रहा. लेकिन अब नहीं. पार्टी नेता, कार्यकर्ता और आमजन ने बड़ा स्नेह दिया, मुझे क्षमा करें.
रुघुवंश प्रसाद
10.09.2020

ICU में किए गए हैं शिफ्ट 
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है. हालत नाजुक होने पर उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. यहां डॉक्टरों ने रघुवंश प्रसाद को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है.

एम्स की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल रघुवंश प्रसाद के तमाम चेकअप किए जा रहे हैं. हालांकि अभी हालत स्थिर बताई जा रही है.

यह भी पढ़िए-राज्यसभा उपसभापति चुनाव: NDA से JDU के हरिवंश होंगे उम्मीदवार, पशोपेश में विपक्ष

UP में निष्कासित कांग्रेसियों ने लिखा पत्र, 'आदरणीय सोनिया जी..परिवार मोह से ऊपर उठिए'

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़