सियासी तिकड़मबाजी कर रही थीं 'कांग्रेसी प्रियंका'! CM योगी ने ऐसे लाया 'होश ठिकाने'

मुद्दा चाहें कोई भी हो कांग्रेसियों की फितरत सिर्फ एक ही है. राजनीतिक रोटी सेंकना, प्रियंका गांधी वाड्रा भी उत्तर प्रदेश में कुछ ऐसा ही करने में जुटी हैं. लेकिन सीएम योगी ने जब ये जवाब दिया हो प्रियंका की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई...

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 19, 2020, 09:03 AM IST
    • मुश्किल वक्त में सियासत कर रही हैं 'कांग्रेसी प्रियंका'
    • CM योगी ने दिया जवाब तो आ गए होश ठिकाने
    • योगी के इस सवाल का जवाब क्यों नहीं दे रही कांग्रेस?
    • कांग्रेसियों को हर मुद्दे पर सियासत करने की आदत
सियासी तिकड़मबाजी कर रही थीं 'कांग्रेसी प्रियंका'! CM योगी ने ऐसे लाया 'होश ठिकाने'

लखनऊ: मजदूरों की घर वापसी को लेकर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और योगी सरकार के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है. कुछ दिन पहले दिल्ली यूपी बार्डर पर जमा हुई मजदूरों की भारी भीड के बाद कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरते हुए व्यवस्था पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद सियासी पारा हाई हो गया है.

मुश्किल वक्त में सियासत कर रही हैं 'कांग्रेसी प्रियंका'

16 मई को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा था कि अगर सरकार को दिक्कत है तो कांग्रेस पार्टी को 1 हजार बसों को चलाने की इजाज़त दे दी जाए. कांग्रेस ये सोचकर खुश हो रही थी कि खुद्दारी के कारण योगी कभी भी इस बात पर राजी नहीं होंगे और कांग्रेस को खुद को मजदूरों का मसीहा साबित करने का मौका मिल जाएगा.

CM योगी ने दिया जवाब तो आ गए होश ठिकाने

जवाब में सीएम योगी ने इसे धरातल पर उतारने की नसीहत दी थी और साथ ही 18 मई को मंजूरी भी दे दी थी. वाहनों के विवरण मांगे, मंजूरी दिए जाने के कुछ देर बाद ही प्रियंका गांधी के निजी सचिव ने यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह को चिट्ठी लिख कर कहा कि सरकार ने जो बसों और उसके चालकों का विवरण मांगा है.

एक हजार बसों की सूची मेल के साथ अटैच है. कुछ देर बाद कुछ चालकों का दोबारा वेरिफिकेशन कर उनकी भी सूची भेजी जाएगी. मंगलवार तक बसें बार्डर पर तैयार मिलेंगी.

योगी के इस सवाल का जवाब क्यों नहीं दे रही कांग्रेस?

कांग्रेस की इस सियासत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की राजस्थान सरकार के पास बसों की इतनी व्यवस्था है, तो वहां से श्रमिकों को ट्रक में लादकर क्यों भेजा जा रहा है? योगी पूछ चुके हैं कि औरैया हादसे में एक ट्रक पंजाब से और दूसरा राजस्थान से आ रहा था. जहां कांग्रेस की सरकार है, तो क्या प्रियंका वाड्रा इस दुर्घटना की जिम्मेदारी लेंगी?

प्रियंका गांधी के सचिव के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह की ओर से मांग की गई थी कि मंगलवार सुबह 10 बजे तक सभी बसों को कागजात समेत लखनऊ कार्यालय में हैंडओवर करें. इसके लिए प्रियंका गांधी के सचिव ने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिख कर कहा है कि जब हजारों की संख्या में मजदूर बार्ड़र पर बसों का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में खाली बसों को सिर्फ आपकी संतुष्टि के लिए लखनऊ भेजना समय और संसाधन दोनो की बर्बादी है, हमारी बसें तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन 4.0 : योगी सरकार की नई गाइडलाइन, जानिए उत्तर प्रदेश में क्या कुछ बदला?

मजदूरों की भीड़ दिल्ली यूपी बार्डर पर अपने घर जाने के इंतजार में है. यूपी सरकार और कांग्रेस दोनो ही इस दांव को खोना नहीं चाहते. क्योंकि ऐसी मुश्किल घड़ी में मजदूरों की मदद करने में जो आगे हो जाएगा. वो सियासी माइलेज ले सकेगा, लेकिन इन सियासत में मजदूर ही ठगे जा रहे हैं. जिनकी मुसीबत पर भी सियासत की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: अपने क्रिकेटरों की 'बकलोली' से तबाह हो जाएगा पाकिस्तान! पढें, 5 सबूत

इसे भी पढ़ें: 200 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से आने वाला है अम्फान तूफान, क्या है 'मोदी प्लान'?

ट्रेंडिंग न्यूज़