Raghuvansh Prasad की चिट्ठी पर लालू की जवाबी चिट्ठी, आप कहीं नहीं जा रहे

मीडिया में रघुवंश प्रसाद के पत्र की सुर्खियां बनने के कुछ घंटों बाद ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी अपने नाम भेजी गई चिट्ठी का जवाब दिया. लालू ने कहा है कि रघुवंश बाबू पहले आप स्वस्थ हो जाइए. फिर बैठकर बात करेंगे. लालू ने यह भी लिखा है कि आप कहीं नहीं जा रहे हैं,

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 10, 2020, 08:51 PM IST
    • राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने दिया है रघुवंश की चिट्ठी का जवाब
    • कहा-आपकी चिट्ठी मीडिया में तैर रही है, मुझे इसका विश्वास नहीं होता
Raghuvansh Prasad की चिट्ठी पर लालू की जवाबी चिट्ठी, आप कहीं नहीं जा रहे

पटनाः चिट्ठी-पत्री का दौर गए जमाना हुआ, लेकिन भला हो राजनीति का जो ट्वीट वाले दौर में भी भारत की संदेश भेजने की इस विधा को थोड़ा बहुत ही सही लेकिन बचा रखा है. अभी कुछ दिन पहले तक कांग्रेस में खूब चिट्ठी बम फटा है, लेकिन अब चलिए जरा बिहार की ओर जहां इस वक्त चुनावी सरगर्मियां सितंबर की गर्मी को मात दे रही हैं. गुरुवार को अचानक यहां भी चिट्ठी पत्री वाली राजनीति सामने आई. 

रघुवंश प्रसाद ने की इस्तीफे की घोषणा
लालू  प्रसाद यादव राजद के सुप्रीमो हैं और उनके ठीक पीछे हमेशा खड़े रहने वाले प्रमुख संस्थापक सदस्य रहे रघुवंश प्रसाद. गुरुवार को राजद की राजनीति में उबाल यों आया कि रघुवंश प्रसाद ने डेढ़ लाइन की चिट्ठी लिखी और राजद से कट्टी कर लेने की घोषणा कर दी.

यह भी लिखा कि बहुत पीछे खड़ा रह लिया, लेकिन अब नहीं, अब इस्तीफा दे रहा हूं. चुनाव से ऐन पहले हुई इस घोषणा के बाद राजद के नफा-नुकसान के समीकरण देखे जाने लगे. 

 

लालू ने भी लिखा है पत्र
मीडिया में इस पत्र की सुर्खियां बनने के कुछ घंटों बाद ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी अपने नाम भेजी गई चिट्ठी का जवाब दिया. लालू ने कहा है कि रघुवंश बाबू पहले आप स्वस्थ हो जाइए. फिर बैठकर बात करेंगे. लालू ने यह भी लिखा है कि आप कहीं नहीं जा रहे हैं,

समझ लीजिए. राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुरुवार की सुबह लालू को 30 शब्दों की चिट्ठी लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसी के जवाब में लालू ने उन्हें चिट्ठी लिखी है. रांची स्थित होटवार जेल के अधीक्षक की अनुमति से पत्र मीडिया में जारी हुआ है. 

कहा-आपकी चिट्ठी का विश्वास नहीं होता
रांची से रघुवंश प्रसाद सिंह को भेजी गई चिट्ठी में लालू प्रसाद यादव ने लिखा है, 'प्रिय रघुवंश बाबू, आपके द्वारा कथित तौर पर लिखी एक चिट्ठी मीडिया में चलाई जा रही है. मुझे इसका विश्वास ही नहीं होता. अभी मेरे और मेरे परिवार के साथ ही राजद परिवार भी आपको स्वस्थ होकर अपने बीच देखना चाहता है.

'चार दशकों में हमने हर राजनीतिक, सामाजिक और यहां तक कि पारिवारिक में मिल बैठकर विचार किया है. आप जल्द स्वस्थ हों, फिर बैठ के बात करेंगे. आप कहीं नहीं जा रहे हैं.  समझ लीजिए. आपका, लालू प्रसाद. 

ICU में हैं रघुवंश प्रसाद
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है. हालत नाजुक होने पर उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. यहां डॉक्टरों ने रघुवंश प्रसाद को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है. एम्स की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल रघुवंश प्रसाद के तमाम चेकअप किए जा रहे हैं. हालांकि अभी हालत स्थिर बताई जा रही है.

यह भी पढ़िएः जिस RJD को स्थापित किया, Raghuvansh Prasad ने उसे लिखा डेढ़ लाइन का इस्तीफा

UP में निष्कासित कांग्रेसियों ने लिखा पत्र, 'आदरणीय सोनिया जी..परिवार मोह से ऊपर उठिए'

 

ट्रेंडिंग न्यूज़