लखनऊ: समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रहे अमर सिंह का निधन हो चुका है. उनके निधन के कारण खाली हुई राज्यसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. भाजपा ने अपना उम्मीदवार राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम को बनाया है. लेकिन भाजपा के लिए चुनौतियां बढ़ गयी हैं क्योंकि नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश बीजेपी के महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. इससे BJP की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.
सैयद जफर इस्लाम को BJP ने बनाया है आधिकारिक उम्मीदवार
राज्यसभा की एकमात्र सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर सैय्यद जफर इस्लाम और गोविंद नारायण शुक्ल ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. बीजेपी के इन दोनों नेताओं के नामांकन पत्र जांच में सही पाए गए हैं जबकि निर्दलीय प्रत्याशी महेश कुमार का नामांकन निरस्त कर दिया गया है. भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम को उम्मीदवार बनाया है.
जानिये कौन हैं जफर इस्लाम
आपको बता दें कि सैयद जफर इस्लाम बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पार्टी के उदारवादी मुस्लिम चेहरा हैं. बीजेपी हाईकमान की तरफ से जफर इस्लाम को प्रत्याशी बनाया गया है.
क्लिक करें- पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री पर रेप का आरोप, अमेरिकी महिला का पाक कर रहा उत्पीड़न
अहम तथ्य ये है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस से बीजेपी में शामिल कराने के इनाम के तौर पर उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है, क्योंकि उन्होंने बहुत ही खामोशी के साथ मध्य प्रदेश में ऑपरेशन लोट्स को अंजाम दिया था. जफर इस्लाम के सौजन्य से ही सिंधिया भाजपा में आये हैं.
गोविंद नारायण शुक्ल ने भी दाखिल किया नामांकन
गौरतलब है कि बीजेपी द्वारा गोविंद नारायण शुक्ल का नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर तमाम चर्चाएं जोरों पर है. गोविंद नारायण शुक्ला बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता हैं, जो मौजूदा समय में यूपी बीजेपी संगठन में महामंत्री हैं. गोविंद नारायण शुक्ला ने नामांकन के जेपीएस राठौर समेत बीजेपी के कई नेता उपस्थित थे. भाजपा अब संगठन में एकजुटता करने के लिए जद्दोजहद कर रही है.