Corona Virus: राज्यसभा में कोरोना पर चर्चा, सरकार और विपक्ष में बहस

पूरी दुनिया को अद्वितीय और भीषण महामारी देने वाले चीनी वायरस पर राज्यसभा (Rajyasabha) में चर्चा हो रही है. मोदी सरकार और विपक्ष में जमकर तर्क और बहस चल रही है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 16, 2020, 02:23 PM IST
    • कांग्रेस ने सरकार के कामकाज पर उठाए सवाल
    • भारत में 50 लाख के पार कोरोना संक्रमित
Corona Virus: राज्यसभा में कोरोना पर चर्चा, सरकार और विपक्ष में बहस

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर लगातार बढ़ रहा है. भारत में लंबे समय तक लॉकडाउन(Lockdown) भी करना पड़ा था और उसके बाद केंद्र सरकार देश में अनलॉक (Unlock) का दौर शुरू किया. संसद में Covid 19 पर बहस हो रही है. कांग्रेस ने मोदी सरकार से लॉकडाउन पर कई सवाल किए.

कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्रालय से किये कई सवाल

आपको बता दें कि राज्यसभा में कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर चर्चा हो रही है. कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने लॉकडाउन लगाया तो इसके फायदे क्या-क्या हुए, इसे भी सरकार को बताना चाहिए.

कांग्रेस ने सरकार के कामकाज पर उठाए सवाल

आपको बता दें कि कांग्रेस ने कोरोना काल में केंद्र सरकार के कामकाज करने के तरीके पर सवाल उठाए. आनंद शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने समय रहते उचित कदम नहीं उठाए. लॉक डाउन में मजदूरों की जान गंवानी पड़ी. इसकी जिम्मेदारी भी सरकार को  लेनी चाहिए.

कांग्रेस सांसद ने कहा कि ये बहुत निराशाजनक है कि श्रम मंत्रालय को ये भी नहीं पता है कि लॉक डाउन के दौरान पैदल चलते हुए कितने मजदूरों को जान गँवानी पड़ी.

क्लिक करें- किसान बिल पर JP Nadda ने कांग्रेस को लताड़ा, झूठ फैलाने का आरोप

भारत में 50 लाख के पार कोरोना संक्रमित

उल्लेखनीय है कि बीते 24 घंटे में देश में 90 हजार 123 लोग संक्रमित हुए हैं. इसके साथ ही कुल आंकड़ा 50 लाख को पार कर गया है. बीते 24 घंटे में 1290 मरीजों की मौत हुई. भारत में कोरोना महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 82 हजार 66 हो गयी है.

भारत में अब तक 39 लाख 42 हजार से अधिक संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना से मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है. रिकवर होने वालों की अधिक संख्या के कारण ठीक हो चुके मरीजों और ऐक्टिव मरीजों के बीच अंतर भी लगातार बढ़ रहा है.

ट्रेंडिंग न्यूज़