दिग्विजय ने Nitish को महागठबंधन में आने का दिया न्यौता, हाथ जोड़कर कही ये बात

बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. NDA को सरकार बनाने लायक बहुमत मिल गया है और महागठबंधन को चुनाव में शिकस्त मिली.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 11, 2020, 02:38 PM IST
  • दिग्विजय सिंह ने नीतीश को RJD संग आने का दिया निमंत्रण
  • दिग्विजय सिंह ने नीतीश के जोड़े हाथ
दिग्विजय ने Nitish को महागठबंधन में आने का दिया न्यौता, हाथ जोड़कर कही ये बात

पटना: तेजस्वी यादव का बिहार में सबसे कम उम्र में मुख्यमंत्री बनने का सपना चकनाचूर हो गया. महागठबंधन पीएम मोदी के नेतृत्व वाले NDA के सामने पिछड़ गया. बिहार में एक बार फिर से साबित हो गया है कि पीएम मोदी पर जनता को एकनिष्ठ आस्था और विश्वास है. NDA की जीत के बाद कांग्रेस सदमे में है. हालांकि लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस के चक्कर में ही महागठबंधन का बंटाधार हुआ है.

दिग्विजय सिंह ने नीतीश को RJD संग आने का दिया निमंत्रण

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राहुल गांधी के सबसे करीबियों में से एक मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर विनती की है कि वे एक बार फिर से महागठबंधन में शामिल हो जाएं और कांग्रेस, RJD, JDU की सरकार बनवाएं.

क्लिक करें- Jammu Kashmir: पाक ने किया सीजफायर उल्लंघन, भारत ने जवाबी कार्रवाई में उड़ाए होश

दिग्विजय सिंह ने नीतीश के जोड़े हाथ

दिग्विजय सिंह ने हाथ जोड़कर नीतीश कुमार से विनती की है कि एक बार अपने भतीजे (तेजस्वी यादव) को मुख्यमंत्री बनवा दीजिए. उन्होंने कहा कि अगर आप नतीजे देखेंगे तो एआईएमआईएम को फायदा हुआ, बीजेपी को फायदा हुआ. कांग्रेस, आरजेडी को नुकसान हुआ. लालू यादव और नीतीश तो छात्र राजनीति से साथ रहे हैं और तेजस्वी उनका भतीजा है, चाचा को कई बार मदद कर दी, एक बार तो भतीजे को भी मदद कर दीजिए.

भाजपा ने NDA को जिताया

उल्लेखनीय है कि बिहार में सत्ताधारी राजग में शामिल भाजपा (BJP) ने 74 सीटों पर, जदयू (JDU) ने 43 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी ने 4 सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है.

विपक्षी महागठबंधन में शामिल राजद (RJD) ने 75 सीटों पर, कांग्रेस (Congress) ने 19 सीटों पर, भाकपा माले ने 12 सीटों पर, भाकपा एवं माकपा ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़