Onam Fest पर विवाद, केरल के वित्त मंत्री ने वामन अवतार को बताया धोखा

वित्त मंत्री थॉमस इसाक राज्य के लोगों को ओणम उत्सव की शुभकामनाएं दे रहे थे, साथ ही 14 तरह की सब्जियों के उचित मूल्य की घोषणा कर रहे थे. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि हम महाबली (राजा बलि) का उत्सव मनाते हैं, न कि उन वामन का जिन्होंने महाबलि के साथ धोखेबाजी की. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 1, 2020, 06:22 PM IST
    • वित्त मंत्री थॉमस इसाक 14 तरह की सब्जियों के उचित मूल्य की घोषणा कर रहे थे.
    • बोले इसाक, हम महाबली (राजा बलि) का उत्सव मनाते हैं, न कि उन वामन का जिन्होंने महाबलि के साथ धोखेबाजी की
Onam Fest पर विवाद, केरल के वित्त मंत्री ने वामन अवतार को बताया धोखा

तिरुनवंतपुरमः केरल की संस्कृति का केंद्रीय पर्व ओणम एक बार फिर राजनीति की स्तरहीन बयानबाजी की भेंट चढ़ गया. दरअसल इस बार बिगड़े बोल हैं केरल राज्य के वित्तमंत्री थॉमस इसाक के, थॉमस इसाक ने वामनअवतार के लिए धोखेबाज शब्द का प्रयोग किया है. इसके बाद से राज्य में सियासी बवाल और बयान जारी हैं. थॉमस इसाक के इस कथन के बाद से केरल भाजपा ने आपत्ति जताई है. 

शुभकामना देने में किया विवादित ट्वीट
दरअसल, वित्त मंत्री थॉमस इसाक राज्य के लोगों को ओणम उत्सव की शुभकामनाएं दे रहे थे, साथ ही 14 तरह की सब्जियों के उचित मूल्य की घोषणा कर रहे थे.

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि हम महाबली (राजा बलि) का उत्सव मनाते हैं, न कि उन वामन का जिन्होंने महाबलि के साथ धोखेबाजी की. महाबली ने किसी के साथ जाति और पंथ के आधार पर भेदभाव नहीं किया. 

भाजपा ने जताई नाराजगी
वामन अवतार के लिए धोखेबाजी जैसा शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर भाजपा ने नाराजगी जताई है और मार्क्सवादी नेता से इसके लिए माफी मांगने को कहा है.  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने कहा कि इसाक को अपनी टिप्पणी पर भगवान विष्णु के भक्तों से माफी मांगनी चाहिए. 

सुरेंद्रन ने यह भी कहा कि ओणम का सबसे बड़ा उत्सव राज्य के एर्नाकुलम जिले के थ्रिक्काकारा में भगवान वामन के मंदिर में मनाया जाता है. सुरेंद्रन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, 'इसाक ने वामन का अपमान किया है, इसलिए उन्हें भगवान विष्णु के श्रद्धालुओं से माफी मांगनी चाहिए. 

इसाक ने एक और ट्वीट में किया स्पष्टीकरण
वामन अवतार पर किए गए ट्वीट पर जब विवाद बढ़ा तो इसाक ने एक और ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि वह केवल शास्त्रों के एक कथा की व्याख्या कर रहे थे. इसाक ने लिखा कि उन सभी के लिए जो मेरे ओणम ट्वीट के बारे में परेशान हैं, स्वीकार करें कि कई कथन हो सकते हैं.

मैं श्री नारायण गुरु के एक शिष्य सहोदरन अय्यप्पन का जिक्र कर रहा था. अगर आप आश्वस्त नहीं हैं ओनपट्टू पढ़ें.

यह भी पढ़िए-राजस्थान: दोनों ध्रुवों को एकजुट रखने में कांग्रेस आलाकमान के छूट रहे पसीने

अपनी ही पार्टी के निशाने पर हैं कांग्रेस के वरिष्ठ, गुलाम नबी को 'आजाद' करने की मांग

 

ट्रेंडिंग न्यूज़