Mithun Varshik Rashifal 2025: मिथुन राशि के जातक के लिए आने वाला साल कैसा रहेगा. क्या आने वाले साल में धन लाभ होगा आइए ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास सेः साल 2025 मिथुन राशि के जातक का कैसा होगा.
Mithun Varshik Rashifal 2025: मिथुन राशि के लोगों का अगला साल कैसा होगा. आइए जानते हैं मिथुन राशि के जातक आने वाले साल में किस तरह की चुनौतियों का सामना करेंगे. क्या इन समस्या से मुक्ति मिल सकती है. चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास सेः साल 2025 मिथुन राशि के जातक का कैसा होगा.
साल 2025 बेहतर हो सकता है. मार्च तक शनि देव की कृपा से भाग्य आपका साथ देगा. इस साल मेहनत करने पर अच्छे फल मिलेंगे. राहु के गोचर को देखते हुए अपने बड़े बुजुर्गों और सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध रखने की कोशिश जरूरी रहेगी. आध्यात्म से दूरी मानसिक चिंता बढ़ाने का काम कर सकती है
आर्थिक मामले में ये साल ठीक-ठाक रहने वाला है. स्टूडेंट को मई के महीने में अच्छा रिजल्ट मिलेगा. इस साल धन कमाने के कई अवसर मिलेंगे. नौकरी करने वाले लोग विदेशी कंपनी के साथ काम कर सकते हैं. इस साल बिजनेस ट्रिप से फायदा मिलेगा. भाग्य आपका साथ देगा और आप अपनी हर शुरुआत में सफलता हासिल करोगे. शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को अपने इन्वेस्टमेंट में अच्छा आर्थिक लाभ होगा. पार्ट्नरशिप में काम कर रहे लोगों के लिए यह साल बहुत फायदेमंद साबित होगा. आपको भरोसेमंद व्यक्ति के साथ मिलकर ही अपना काम शुरू करना चाहिए. बिजनेस में आप जितना फोकस होकर आगे बढ़ेंगे उतनी ही तेजी से आपके बिजनेस की ग्रोथ होगी. इस साल आपके जीवन में धन की कोई कमी नहीं होगी. प्रॉपर्टी से जुड़ी डील्स में आपको बहुत ही सोच समझकर कदम उठाने चाहिए.
मिथुन राशि के जातक के लिए काम में नए अवसर और बदलाव आ सकते हैं जिस वजह से करियर में तरक्की होगी. नई जिम्मेदारियां मिलेगी. साल की शुरुआत में कुछ प्रोजेक्ट्स में मेहनत करनी पड़ सकती है लेकिन इसका रिजल्ट अच्छा मिलेगा. नौकरी बदलने के लिए यह अच्छा समय हो सकता है. मार्च 2025 को शनि का गोचर मिथुन राशि के दशम भाव से होगा जो आपके करियर को चमकाने का काम करेगा.
साल के पहले भाग में खर्चों में वृद्धि हो सकती है लेकिन अगर आप अपनी वित्तीय योजना को सही तरीके से लागू करते हैं, तो आप अपने वित्तीय मामलों को संभाल पाएंगे निवेश और बचत के मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत होगी. इस वर्ष आर्थिक मामले में कोई बड़ी परेशानी आने के योग नहीं हैं, इसके बावजूद भी आप अपनी उपलब्धियां को लेकर थोड़े से असंतुष्ट रह सकते हैं. साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक धन के कारक बृहस्पति आपके द्वादश भाव में रहेंगे, जो तुलनात्मक रूप से खर्चों को बढ़ाए रह सकते हैं. वहीं मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति का गोचर तुलनात्मक रूप से बेहतर होगा.
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र या चूड़ियां भेंट करें. गौ माता को चारा अथवा हरी सब्ज़ियाँ खिलाएं. लाल की जगह भोजन में हरी मिर्च का सेवन करें.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)