Kharmas 2024: हिंदू धर्म में खरमास के महीने में शुभ काम नहीं किए जाते हैं. वहीं खरमास के दौरान सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है. इस लेख में जानते हैं किन 5 राशियों की किस्मत खुलने वाली हैं.
Kharmas 2024: सनातन धर्म के अनुसार खरमास में सूर्य का तेज धरती पर कम हो जाता है. इस दौरान शुभ काम जैसे शादी, मुंडन, सगाई और नए बिजनेस की शुरुआत आदि नहीं किए जाते हैं. लेकिन ज्योतिष के अनुसार खरमास के दौरान सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है. कुछ राशियों के लिए खरमास का समय फलदायी होता है वहीं कुछ के लिए कष्टदायी समय होता है. आइए जानते हैं खरमास के दौरान किन राशियों को लाभ मिलेगा.
मेष राशि के लिए खरमास का महीना बेहद लाभकारी होने वाला है. मेष राशि के जातक को पुराना निवेश अच्छा रिटर्न देकर जा सकता है. वहीं नौकरी के मामले में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. वहीं प्रॉपर्टी में भी मेष जातक को लाभ मिलेगा.
मिथुन राशि वाले के लिए खरमास का महीना बेहद फालदायी होने वाला है. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें खरमास में नौकरी मिल जाएगी. वहीं जो लोग कर्ज से परेशान हैं खरमास के महीने में वह कर्जे से मुक्त हो सकते हैं. करोबार में भी लाभ मिलेगा.
सिंह राशि के जातक के लिए खरमास का महीना बहुत अधिक अच्छा होने वाला है. सिंह राशि के लोगों के आय के कई तरह के स्त्रोत मिलने वाले हैं. धन में वृद्धि होगी. वहीं नौकरी में तरक्की मिलेगी. खर्चे में कमी आएगी और आप अधिक बचत कर पाएंगे. कारोबार में भी फायदा मिलेगा.
वृश्चिक राशि वालों के लिए खरमास का मौसम बेहद लाभकारी होगा. पुराना फंसा हुआ पैसा वापस मिलेगा. नौकरी में तरक्की के योग है. पार्टनर के साथ चली आ रही परेशानी या फिर तनातनी भी खत्म हो जाएगी.
खरमास के दौरान सूर्य धनु राशि में है ऐसे में धनु राशि को खरमास के महीने में अधिक लाभ मिल सकता है. बिजनेस में फायदे के योग बन रहे हैं. वहीं जिन लोगों की नौकरी नहीं है उनके नौकरी के योग बन रहे हैं. धन में बचत होगी इनकम बढ़ेगी.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.