D Gukesh Net Worth: करोड़पति हैं डी गुकेश, अब वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद कितनी प्राइज मनी मिलेगी, जानें चेस चैंपियन की नेटवर्थ

D Gukesh Net Worth: भारत के डोम्माराजू गुकेश (D Gukesh) ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया. वह सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन बन गए हैं.

D Gukesh Net Worth: भारत के डोम्माराजू गुकेश (D Gukesh) ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीत ली है. वह सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन बन गए हैं और दूसरे भारतीय चैंपियन बने हैं.

1 /5

डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीत ली है. उन्होंने चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को हराया. इसके साथ ही वह सबस कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैंपियन बन गए. 

2 /5

डी गुकेश से पहले 1985 में रूस के गैरी कैस्परोव ने 22 साल की उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप अपने नाम की थी. डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को फाइनल में 7.5-6.5 से हराया.

3 /5

इससे पहले भारत के लिए विश्वनाथन आनंद ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीती थी. वह 2012 में वर्ल्ड चेस चैंपियन बने थे. गुकेश ने 17 साल की उम्र में FIDE कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट भी जीता था.

4 /5

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने पर डी गुकेश को 20.86 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलेगी. वहीं रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि डी गुकेश की नेट वर्थ 8.26 करोड़ रुपये है. जिसमें अब भारी इजाफा होगा.

5 /5

डी गुकेश का जन्म 29 मई 2006 को चेन्नई में हुआ था. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 7 साल की उम्र से शतरंज खेलना शुरू कर दिया था. उन्हें इंटरनेशनल चेस प्लेयर भास्कर नागैया ने कोचिंग दी. गुकेश कि पिता डॉक्टर और मां माइक्रोबायोलॉजिस्ट हैं.