Yearly Horoscope 2025: कर्क राशि के जातक की सारी परेशानी होगी दूर, साल 2025 में लेंगे अपना घर और गाड़ी

Cancer Yearly Horoscope 2025: कर्क राशइ के जातक के लिए आने वाला साल कई समस्याओं से राहत दिलाने वाला साल है. आइए ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास सेः साल 2025 कर्क राशि के जातक का कैसा होगा. 

kark Varshik Rashifal 2025: इस वर्ष आपको अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे.  वर्ष की शुरुआत आपके लिए बहुत ही शानदार रहेगी. आपको धन कमाने के कई सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगीचलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास सेः साल 2025 कर्क राशि के जातक का कैसा होगा. 

1 /7

ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि साल 2025 आपको बड़ी समस्याओं से राहत दिलाने का काम कर सकता है. खासकर मार्च के बाद आपको पिछली जितनी भी समस्याएं उससे निजात मिल जाएगा.  बड़े बुजुर्गों के मार्गदर्शन से आप बेहतर काम करेंगे. मई तक अच्छे लाभ के योग निर्मित हो रहे हैं.

2 /7

प्रेम विवाह और दांपत्य संबंधी मामलों के लिए मई तक का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर कहा जाएगा मार्च  से शनि आपके नवम भाव में गोचर करेंगे जिसके चलते आपका आपका मित्रों से मेल मिलाप बढ़ेगा. आपके वैवाहिक जीवन में आपसी प्रेम और सम्मान बढ़ेगा. आपके जीवनसाथी आपका हर कदम पर साथ देंगे. सिंगल लोगों के जीवन में शादी की शहनाई बज सकती है. लव बर्ड्स एक दूसरे के प्यार में खोए रहें.   

3 /7

बिजनेस ट्रिप्स आपके लिए फायदेमंद साबित होंगी. आप अच्छी मात्रा में धन कमाओगे. आमदनी में निरंतरता के लिए यह समय सही है. आप इस अवधि में प्रॉपर्टी, वाहन या अपने घर के कार्यों के लिए खूब धन खर्च करोगे. लेकिन आपको अपने खर्चों को लेकर कुछ सावधान रहना चाहिए क्योंकि मई से राहू आपके अष्टम और केतु आपके द्वितीय भाव से गोचर करेंगे. ग्रहों की यह दशा आपके लिए नकारात्मक प्रभाव ला सकती है.   

4 /7

शेयर मार्किट में या किसी भी लुभावनी योजना में निवेश करने से बचें. इस अवधि में किए गए निवेश आपके लिए घाटे का सौदा साबित हो सकते हैं. आपको अपना पैसा बहुत ही सोच समझकर खर्च करना चाहिए. आपके निजी रिश्तों में कुछ उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं.  

5 /7

वर्ष  के अंतिम महीने आपके जीवन के सबसे कठिन समय से एक रह सकते हैं. आपकी वैवाहिक ज़िंदगी में कुछ मनमुटाव हो सकते हैं. आपको लगेगा की आपके पार्टनर आपको नहीं समझते. आपको इस मनमुटाव को दूर करने के लिए दोनों तरफ़ से प्रयास करने चाहिए. कुल मिलाकर कर्क राशि वालों के लिए यह वर्ष एक रोलर कॉस्टर की तरह रहेगा.  

6 /7

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि रोज सुबह सूर्य को जल अर्पित करें. इस जल में थोड़ा सा गुड़ मिला लें. भगवान शिव को अक्षत अर्पित करें और शिवलिंग का अभिषेक करें.

7 /7

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.